मुरैना के इस्लामपुरा में एक व्यक्ति के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की और उसके बाद हवाई फायर करके चले गए। घटना का CCTV फुटेज सामने आया है। पीड़ित ने कोतवाली थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। यह घटना 4 फरवरी की है, जिसका सीसीटीवी फुटेज बुधवार
.
टंच रोड स्थित दुर्गा दास पार्क निवासी सुनील राठौर ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मंगलवार शाम करीब 5 बजे तीन लोग उसके घर के बाहर आए और उसके साथ मारपीट की। आरोपियों ने इसके बाद कट्टे से हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाई और मौके से फरार हो गए।
तीन लोगों ने फायरिंग की
सुनील राठौर ने बताया कि वह आरोपियों को जानता है। उनके नाम सौरभ, योगेश राठौर और एक अनजान व्यक्ति हैं। तीनों ने पहले उसे गालियां दीं और फिर मारपीट की। इसके बाद हवाई फायरिंग करते हुए भाग गए।
युवक से मारपीट के बाद तीन लोगों ने घर के बाहर फायरिंग की।
CCTV में कैद हुई घटना
यह पूरी घटना पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। इसका फुटेज बुधवार को सामने आया है। कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।
#मरन #म #तन #यवक #न #क #फयरग #मरपट #क #बद #घर #क #बहर #गल #चलई #CCTV #म #कद #हई #वरदत #Morena #News
#मरन #म #तन #यवक #न #क #फयरग #मरपट #क #बद #घर #क #बहर #गल #चलई #CCTV #म #कद #हई #वरदत #Morena #News
Source link