0

संजय गांधी अस्पताल का मामला: मरीज देखने को कहा तो डॉक्टर ने जड़ा थप्पड़, नशे में अभद्रता के आरोप – Rewa News

संजय गांधी अस्पताल के मेडिसिन विभाग में मरीजों के परिजन के साथ डॉक्टर द्वारा अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया है। आरोप है कि श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. बीरभान सिंह बहेलिया ने नशे की हालत में मरीजों से बदसलूकी की। एक मरीज के परिजन

.

अस्पताल के चौथे तल पर भर्ती रामवती पाठक तीव्र डायरिया, सांस लेने में तकलीफ और अत्यधिक कमजोरी से जूझ रही हैं। उनके परिजन अनुराग पाठक मदद के लिए डॉक्टर से गुहार लगाने पहुंचे, लेकिन डॉक्टर का बर्ताव हैरान करने वाला था। परिजनों के मुताबिक, डॉ. बहेलिया पहले ही मरीजों पर चिल्ला रहे थे।

जब अनुराग ने अपनी मरीज को देखने की विनती की, तो डॉक्टर ने गुस्से में आकर थप्पड़ जड़ दिया और कॉलर पकड़कर खींच लिया। इससे अस्पताल में हड़कंप मच गया। अनुराग पाठक ने अस्पताल प्रशासन से इस मामले की कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इसकी शिकायत डिप्टी सीएम, आयुक्त, और डीएमई से की गई है।

डायरेक्टर, मेडिकल डॉक्टर अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि एजुकेशन फिलहाल मेरे पास शिकायत नहीं पहुंची है, शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

#सजय #गध #असपतल #क #ममल #मरज #दखन #क #कह #त #डकटर #न #जड़ #थपपड़ #नश #म #अभदरत #क #आरप #Rewa #News
#सजय #गध #असपतल #क #ममल #मरज #दखन #क #कह #त #डकटर #न #जड़ #थपपड़ #नश #म #अभदरत #क #आरप #Rewa #News

Source link