डेब्यू मैच में ही इस खिलाड़ी के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, एक ओवर में लुटाए इतने रन – India TV Hindi
Harshit Rana ODI Debut: डेब्यू मैच किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे यादगार होता है। इस मैच में घटी हर चीज प्लेयर को पूरे जीवन याद रहती है। चाहें वह पहला रन बनाना हो या पहला विकेट लेना। अभी इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए हर्षित राणा और यशस्वी जायसवाल ने वनडे में डेब्यू किया है। लेकिन मैच में हर्षित ने अपनी बॉलिंग से एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है, जिसे वह भूलना चाहेंगे।
डेब्यू पर हुआ खराब काम
हर्षित राणा ने मोहम्मद शमी के साथ गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभाली। लेकिन अपने तीसरे ओवर में ही उन्होंने 26 रन लुटा दिए और इसी के साथ वह डेब्यू मैच में ही एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अपने वनडे डेब्यू पर ही ये खराब रिकॉर्ड बना दिया है। उनके खिलाफ ये रन फिल साल्ट ने बनाए। साल्ट ने ओवर में कुल तीन छक्के और दो चौके लगाए। इस तरह से ओवर में 26 रन बने।
एक ही ओवर में लिए दो विकेट
खराब रिकॉर्ड बनाने के बाद हर्षित ने भारतीय टीम के लिए 10वां ओवर फेंका और इस ओवर में भारतीय गेंदबाज ने सिर्फ दो रन दिए। वहीं बेन डकेट और हैरी ब्रूक के विकेट भी झटक लिए। उन्होंने मैच में अभी तक सिर्फ 6 ओवर फेंके हैं और 51 रन देकर विकेट चटकाए हैं। उनकी इकोनॉमी 8.50 की रही है।
KKR के लिए किया है दमदार प्रदर्शन
हर्षित राणा ने अभी तक भारतीय टीम के लिए 2 टेस्ट मैच में 4 विकेट और एक टी20 इंटरनेशनल मैच में तीन विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई है। वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हैं और 21 आईपीएल मैचों में 25 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
भारत की Playing 11:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी।
यह भी पढ़ें:
डेब्यूटेंट जोड़ी का धमाका, हैरतअंगेज कैच पर मिला ODI का पहला विकेट, याद आए कपिल देव
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, आखिर क्यों प्लेइंग 11 से बाहर हो गए विराट कोहली
Latest Cricket News
[full content]
Source link
#डबय #मच #म #ह #इस #खलड #क #नम #जड #शरमनक #रकरड #एक #ओवर #म #लटए #इतन #रन #India #Hindi