0

जिला अस्पताल के आईसीयू में मरीजों का हाल देखा: आगर-मालवा कलेक्टर ने कहा- स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारें – Agar Malwa News

आगर मालवा के कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने के लिए गुरुवार को कड़े कदम उठाए। जिला चिकित्सालय में आयोजित राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) की समीक्षा बैठक में उन्होंने सभी विभागीय नोडल अधिकारि

.

कलेक्टर ने बैठक के उपरांत जिला चिकित्सालय का दौरा किया, जहां उन्होंने आईसीयू में भर्ती मरीजों की स्थिति का जायजा लिया। गंभीर मरीजों के बेहतर इलाज के लिए उन्होंने सिविल सर्जन और अन्य चिकित्सकों को विशेष दिशा-निर्देश दिए। साथ ही निर्माणाधीन इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैबोरेट्री का भी निरीक्षण किया।

बैठक में जिला पंचायत की सीईओ नंदा भलावे कुशरे, सिविल सर्जन डॉ. शशांक सक्सेना, आईएमओ डॉ. जितेंद्र कैथवाल और सहायक प्रबंधक अस्पताल प्रशासन राहुल पांड्या सहित एनक्यूएएस कार्यक्रम से जुड़े सभी अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर का स्पष्ट संदेश था कि सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में मरीजों को उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर सुविधाएं मिलनी चाहिए।

#जल #असपतल #क #आईसय #म #मरज #क #हल #दख #आगरमलव #कलकटर #न #कह #सवसथय #सवओ #क #गणवतत #सधर #Agar #Malwa #News
#जल #असपतल #क #आईसय #म #मरज #क #हल #दख #आगरमलव #कलकटर #न #कह #सवसथय #सवओ #क #गणवतत #सधर #Agar #Malwa #News

Source link