जबलपुर में संत शिरोमणि आचार्य 108 विद्यासागर महाराज के प्रथम समाधि दिवस पर भव्य गुरुचरण वंदन यात्रा का आयोजन किया गया। कमानिया गेट से प्रारंभ हुई 10 किलोमीटर की इस पदयात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
.
यात्रा में निर्यापक मुनि श्री 108 संभव सागर जी महाराज एवं आर्यिका श्री 105 विमल मति माताजी का विशेष सानिध्य प्राप्त हुआ। श्रद्धालुओं ने एक विशेष दृश्य पेश किया, जहां पुरुषों ने सफेद वस्त्र और महिलाओं ने गुलाबी परिधान धारण किए। यात्रियों ने आचार्य श्री के कटआउट लेकर गुरुवंदना की।
मार्ग में अग्रवाल कॉलोनी और संगम कॉलोनी के निवासियों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया। गढ़ा के जैन मंदिरों में पदाधिकारियों ने आरती उतारी। श्री पिसनहारी तीर्थ में मुनि श्री 108 संभव सागर जी महाराज का विशेष पाद प्रक्षालन किया गया।
यात्रा का समापन दयोदय तीर्थ गौशाला में हुआ, जहां मुनि संभव सागर जी ने अपने प्रवचन में आचार्य विद्यासागर महाराज की शिक्षाओं के अनुसरण पर बल दिया। उन्होंने कहा कि आचार्य श्री ने जबलपुर और तिलवारा घाट को अपनी उपस्थिति से पावन किया था और उनकी शिक्षाओं का पालन करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
#आचरय #वदयसगर #ज #क #परथम #समध #दवस #पर #उमड #जनसलब #कम #क #भवय #पदयतर #म #हजर #शरदधलओ #न #द #गरवर #क #शरदधजल #Jabalpur #News
#आचरय #वदयसगर #ज #क #परथम #समध #दवस #पर #उमड #जनसलब #कम #क #भवय #पदयतर #म #हजर #शरदधलओ #न #द #गरवर #क #शरदधजल #Jabalpur #News
Source link