0

3 किलो गांजे के साथ तीन तस्कर पकड़ाए: तीन टीमें बनाकर इतवारा और बुधवारा के आसपास की कार्रवाई – Bhopal News

तलैया पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1 पुरुष और 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 2 किलो 950 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। जिसकी कीमत लगभग 45,000 रुपए आंकी गई है। तस्करों की निशानदेही पर साढ़े पांच लाख रुपए की नगदी भी

.

थाना प्रभारी सीएस राठौर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तलैया क्षेत्र में कुछ लोग गांजा की तस्करी में सक्रिय हैं। पुलिस ने तीन टीमों का गठन किया और अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी का निर्णय लिया। हर टीम को सटीक योजना और संदिग्धों की जानकारी दी गई, ताकि ऑपरेशन को बिना किसी चूक के अंजाम दिया जा सके। तस्करों से पूछताछ जारी है और उनके अन्य नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है।

तीन स्थानों पर छापेमारी

  • पहला छापा: पहली टीम ने नितिन उर्फ अजय (35 वर्ष) को हिरासत में लिया। उसके पास से 1 किलो 550 ग्राम गांजा और 5,50,000 नगद बरामद की गई। नितिन तलैया थाना क्षेत्र के सईदिया स्कूल रोड पर तस्करी का मुख्य केंद्र चलाता था।
  • दूसरा छापा: दूसरी टीम ने मीनू (25 वर्ष) को सईदिया स्कूल के पीछे के इलाके से पकड़ा। मीनू के पास से 850 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से गांजा के साथ कई महत्वपूर्ण सबूत भी जुटाए।
  • तीसरा छापा: तीसरी टीम ने सीमा (47 वर्ष) को सईदिया स्कूल रोड पर एक पेड़ के पास से गिरफ्तार किया। सीमा के पास से 600 ग्राम गांजा बरामद किया।

#कल #गज #क #सथ #तन #तसकर #पकडए #तन #टम #बनकर #इतवर #और #बधवर #क #आसपस #क #कररवई #Bhopal #News
#कल #गज #क #सथ #तन #तसकर #पकडए #तन #टम #बनकर #इतवर #और #बधवर #क #आसपस #क #कररवई #Bhopal #News

Source link