साओ पाउलो: ब्राजील के साओ पाउलो शहर के पास एक छोटा विमान सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। राज्य के अग्निशमन दल ने सोशल मीडिया पर इस हदसे के बारे में जानकारी दी है। स्थानीय मीडिया की ओर से साझा की गई तस्वीरों में विमान का जलता हुआ मलबा नजर आ रहा है। वहीं, स्थानीय मीडिया ‘जी1 आउटलेट’ ने अपनी खबर में दावा किया कि इस हादसे में कम से कम दो यात्री मारे गए हैं।
पहले भी हुए हैं हादसे
बीते साल दिसंबर के महीने में भी ब्राजील के ग्रामाडो शहर में 10 लोगों को लेकर जा रहा एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में भी सभी विमान सवार यात्रियों की मौत हो गई थी। यह हादसा उस वक्त हुआ था जब विमान कथित तौर पर पहले एक इमारत की चिमनी को टकराया, फिर एक घर की दूसरी मंजिल से टकराते हुए एक फर्नीचर की दुकान से टकराया।
यह भी पढ़ें:
फिर हुआ हादसा? अमेरिकी विमान अलास्का जाते समय हो गया लापता, 10 लोग थे सवार
ट्रंप का बहुत बड़ा कदम, नेतन्याहू के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी करने वाले कोर्ट पर लगाया प्रतिबंध
Latest World News
https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Fworld%2Faround-the-world%2Fbrazil-small-plane-crashes-on-avenue-in-sao-paulo-two-died-2025-02-07-1111541
#बरजल #म #हदस #क #शकर #हआ #छट #वमन #लग #क #हई #मत #कई #वहन #कषतगरसत #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/around-the-world/brazil-small-plane-crashes-on-avenue-in-sao-paulo-two-died-2025-02-07-1111541