0

इंदौर के परदेशीपुरा निगम मार्केट में निगम की कार्रवाई: दुकानें तोड़कर शौचालय बनाने का काम हुआ शुरू – Indore News

इंदौर नगर निगम की टीम ने शुक्रवार को परदेशीपुरा निगम मार्केट में कार्रवाई की।

इंदौर नगर निगम की टीम ने शुक्रवार को परदेशीपुरा निगम मार्केट में कार्रवाई की। यहां शौचालय की जगह पर अवैध रूप से बनाई गई दुकानों को हटाकर निगम ने कब्जा लिया और फिर शौचालय निर्माण का कार्य शुरू करवाया।

.

उपायुक्त लता अग्रवाल ने बताया कि, निगम ने जोन क्रमांक 6 में परदेशीपुरा स्थित निगम मार्केट में व्यापारियों और आमजन की सुविधा के लिए शौचालय बनवाया था। लेकिन पांच दुकानदारों ने अवैध रूप से शौचालय तोड़कर वहां दुकानें बना ली थीं। इस संबंध में नगर निगम को शिकायत प्राप्त हुई थी।

शिकायत के आधार पर जोनल अधिकारी लोकेश शर्मा के नेतृत्व में रिमूवल टीम मौके पर पहुंची और अवैध रूप से बनाई गई पांच दुकानों को हटाया। निगम ने पूर्व निर्धारित स्थान पर फिर से शौचालय के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है।

#इदर #क #परदशपर #नगम #मरकट #म #नगम #क #कररवई #दकन #तड़कर #शचलय #बनन #क #कम #हआ #शर #Indore #News
#इदर #क #परदशपर #नगम #मरकट #म #नगम #क #कररवई #दकन #तड़कर #शचलय #बनन #क #कम #हआ #शर #Indore #News

Source link