विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) को उम्मीद है कि 2025 में भारत की सोने की मांग पिछले साल के नौ साल के उच्चतम 802.8 मीट्रिक टन से कम होगी, जिसमें अनुमानित मांग 700-800 मीट्रिक टन के बीच होगी। जबकि आभूषणों की मांग में गिरावट आ सकती है, निवेश की मांग मजबूत बनी हुई है, खासकर ईटीएफ, डिजिटल गोल्ड और सिक्कों और बार में।
By Kuldeep Bhawsar
Publish Date: Fri, 07 Feb 2025 07:31:11 PM (IST)
Updated Date: Fri, 07 Feb 2025 07:33:44 PM (IST)
HighLights
- फरवरी के सात दिन में इंदौर में सोना केडबरी करीब 2100 रहा।
- इसी तरह चांदी में भी करीब 1900 रुपये की तेजी दर्ज की गई।
- 31 जनवरी को इंदौर में सोना 83900 और चांदी 93300 रुपये थी।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। भू-राजनीतिक तनाव और आर्थिक अनिश्चितता के बीच सुरक्षित निवेश की मांग बरकरार रहने के साथ ही रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 25 पाइंट की कटौती की। इससे ईएमआइ कम होगी। टैक्स कट के बाद अब पांच साल बाद होगी ब्याज दर में कटौती। इसके चलते सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार को शाम तक अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सोना 8 डालर और उछलकर 2866 डालर प्रति औंस और चांदी 26 सेंट बढ़कर 32.29 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई। इसके चलते भारतीय बाजारों में सोने ने अपना एक और नया मुकाम हासिल कर लिया।
- शुक्रवार को सोना केडबरी नकद में 500 रुपये उछलकर 86000, आरटीजीएस में 86900 रुपये प्रति दस ग्राम नए रिकार्ड दामों पर पहुंच गया।
- वहीं चांदी चौरसा नकद में 400 रुपये बढ़कर 95200 रुपये प्रति कलो पर पहुंच गई। ऊंचे दामों की वजह से बाजार में उपभोक्ता ग्राहकी सुस्त है।
- फरवरी के सात दिन में इंदौर में सोना केडबरी करीब 2100 और चांदी में करीब 1900 रुपये की तेजी दर्ज की गई। 31 जनवरी को इंदौर में सोना 83900 और चांदी 93300 रुपये थी।
- डोनाल्ड ट्रम्प की टैरिफ धमकियों, गाजा पर संभावित अमेरिकी नियंत्रण और ईरान परमाणु समझौते में नए सिरे से दिलचस्पी के बाद भू-राजनीतिक चिंताओं को बढ़ाने के बाद सोने की सुरक्षित निवेश अपील को बढ़ावा मिला।
- इसके अलावा, अमेरिका-चीन व्यापार संघर्ष के कारण वैश्विक आर्थिक विकास को लेकर चिंताओं ने सोने की कीमतों को और बढ़ावा दिया। हालांकि, रिकार्ड-उच्च कीमतों ने भारत में भौतिक मांग को कम कर दिया।
- कामेक्स पर सोना वायदा 2866 डालर तक जाने के बाद ऊपर में 2870 डालर और नीचे में 2855 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 32.29 डालर तक जाने के बाद 32.41 डालर और नीचे में 32.01 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखी गई।
इंदौर के बंद भाव
इंदौर में सोना केडबरी रवा नकद में 86000 सोना (आरटीजीएस) 86900 सोना (91.60) 79400 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। गुरुवार को सोना 85500 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा नकद 95200 चांदी आरटीजीएस 96500 चांदी टंच 95300 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 1065 रु. प्रति नग बिका। गुरुवार को चांदी चौरसा नकद 94800 रुपये पर बंद हुई थी।
Source link
#सरफ #बजर #इदर #म #सन #पहल #पर #रपय #पर #पहच
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-bullion-market-gold-reached-rs-86000-for-first-time-in-indore-8379442