0

बेरछा रोड पर मृत मिला युवक, हादसे की आशंका: सिर से बह रहा था खून, जिला अस्पताल में सुरक्षा कर्मचारी था – shajapur (MP) News

शाजापुर में बेरछा रोड पर शुक्रवार रात करीब 7.30 बजे जिला अस्पताल का 30 वर्षीय सुरक्षाकर्मी घायल हालत में मिला। उसके सिर से खून बह रहा था। उसे जब अस्पताल ले जाया गया। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

.

मृतक की पहचान भगवान सिंह के रूप में हुई। दिल्लौद निवासी भगवान सिंह को स्थानीय लोगों ने बेरछा रोड पर बेहोश अवस्था में पाया, जिनके सिर से काफी मात्रा में खून बह रहा था।

108 एंबुलेंस के ईएमटी उमेश तंवर और पायलट फूल सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल भगवान सिंह को जिला अस्पताल ले गए। हालांकि, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना के सटीक कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और दुर्घटना की परिस्थितियों की जांच कर रही है।

#बरछ #रड #पर #मत #मल #यवक #हदस #क #आशक #सर #स #बह #रह #थ #खन #जल #असपतल #म #सरकष #करमचर #थ #shajapur #News
#बरछ #रड #पर #मत #मल #यवक #हदस #क #आशक #सर #स #बह #रह #थ #खन #जल #असपतल #म #सरकष #करमचर #थ #shajapur #News

Source link