मंदसौर पुलिस ने सहकारी संस्था के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे दो भाइयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद के निर्देश पर वाईडी नगर पुलिस ने यह कार्रवाई की। दोनों आरोपियों पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित था।
.
मामला 20 जनवरी 2025 का है, जब उपायुक्त सहकारिता कार्यालय के रामप्रसाद कुमावत ने धोखाधड़ी का आवेदन दिया था। जांच में पाया गया कि अरोरा कॉलोनी संजीत नाका निवासी आशिष और अंकित (दोनों छगनलाल हाड़ा के बेटे) ने सहकारी सोसाइटी अधिनियम का उल्लंघन कर बड़ी धोखाधड़ी की।
पुलिस उपाधीक्षक गौतम सोलंकी और नगर पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी संदीप मंगोलिया की टीम ने 7 फरवरी को मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के संबंध में पूछताछ कर रही है।
इस सफल कार्रवाई में उप-निरीक्षक विनय बुंदेला, कपिल सौराष्ट्रीय, प्रधान आरक्षक दिनेश धाकड़ और थाना वाईडी नगर की पूरी टीम का योगदान रहा।
#करड #क #धखधड #करन #वल #आरप #भई #गरफतर #मदसर #म #सहकर #ससथ #क #नम #पर #कय #फरडवईड #नगर #पलस #न #पकड़ #Mandsaur #News
#करड #क #धखधड #करन #वल #आरप #भई #गरफतर #मदसर #म #सहकर #ससथ #क #नम #पर #कय #फरडवईड #नगर #पलस #न #पकड़ #Mandsaur #News
Source link