0

Samsung की Galaxy S25 सीरीज को जोरदार रिस्पॉन्स, 4 लाख से ज्यादा मिले प्री-ऑर्डर

दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung ने हाल ही में Galaxy S25 सीरीज को लॉन्च किया था। कंपनी  को इस स्मार्टफोन सीरीज के लिए 4.3 लाख से अधिक प्री-ऑर्डर्स मिले हैं। इसने प्री-ऑर्डर्स के लिहाज से सैमसंग की Galaxy S24 सीरीज को पीछे छोड़ दिया है। नई स्मार्टफोन सीरीज में Galaxy 25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra शामिल हैं।    
देश में कंपनी की यूनिट ने बताया कि युवा कस्टमर्स के बीच Galaxy S25 सीरीज की जोरदार डिमांड है। सैमसंग की उत्तर प्रदेश में नोएडा की फैक्टरी में इन स्मार्टफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग की जा रही है। Galaxy S25 सीरीज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( AI) से जुड़े फीचर्स दिए गए हैं। ये Snapdragon Satellite टेक्नोलॉजी वाली पहले कमर्शियल डिवाइस भी हैं। इससे यूजर्स को सैटेलाइट कनेक्टिविटी मिलेगी। इस फीचर से यूजर्स नॉन-टेरेस्ट्रियल नेटवर्क्स (NTN) के साथ नैरोबैंड (NB) के इस्तेमाल से सैटेलाइट के जरिए मैसेज भेज सकेंगे और प्राप्त कर सकेंगे। हालांकि, इसके लिए सैमसंग को एक सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ सैटेलाइट कनेक्टिविटी को एक्टिवेट करना होगा। इस फीचर की उपलब्धता रीजन के आधार पर भी अलग हो सकती है। 

Qualcomm ने बताया है कि उसने Gemini AI फीचर्स के लिए Snapdragon 8 Elite को ऑप्टिमाइज किया है। इससे 8K 30fps पर भी कम लाइट में बेहतर वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकेगा। Galaxy S25 के  12 GB + 256 GB वेरिएंट का प्राइस 80,999 रुपये, Galaxy S25+ के 12 GB + 256 GB वेरिएंट का 99,999 रुपये और Galaxy S25 Ultra के समान कन्फिग्रेशन वाले वेरिएंट का 1,29,999 रुपये का है। 

सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की अगली सीरीज भी जल्द पेश की जा सकती है। इसमें Samsung Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 शामिल हो सकते हैं। Galaxy Z Fold 7 में Snapdragon 8 Elite for Galaxy चिपसेट दिया जा सकता है। हालांकि, Galaxy Z Flip 7 में आगामी Exynos 2500 चिपसेट हो सकता है। इन दोनों स्मार्टफोन्स में 12 GB के RAM के साथ 256 GB और 512 GB की स्टोरेज के विकल्प मिल सकते हैं।  Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 के प्राइसेज मौजूदा Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 के लगभग समान हो सकते हैं। फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के मार्केट में सैमसंग की सबसे अधिक हिस्सेदारी है। 

 

Source link
#Samsung #क #Galaxy #S25 #सरज #क #जरदर #रसपनस #लख #स #जयद #मल #परऑरडर
2025-02-08 10:10:28
[source_url_encoded