0

बड़वानी में SP बोले- पासवर्ड और ओटीपी गोपनीय रखें: छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक कर साइबर अपराध से बचाव के उपाय बताए – Barwani News

बड़वानी में साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान ‘सेल क्लिक’ के तहत शनिवार को सरस्वती कॉलेज के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक किया। छात्रों ने लोगों को साइबर अपराध से बचने के तरीके बताए। दरअसल, मध्य प्रदेश पुलिस 11 दिवसीय सुरक्षा जागरूकता अभियान चला रही है।

.

इसी कड़ी में छात्रों ने नाटक के जरिए लोगों को भारतीय कानून में डिजिटल अरेस्ट का कोई प्रावधान नहीं होना बताया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक जगदीश डाबर मौजूद रहे।

एसपी डाबर ने लोगों से इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग पर जोर देते हुए पासवर्ड और ओटीपी जैसी संवेदनशील जानकारी को गोपनीय रखने की सलाह दी।

सरस्वती कॉलेज की छात्राएं नुक्कड़ नाटक करती हुईं।

छात्रों ने नुक्कड़ नाटक कर लोगों को आगाह किया, कि वे अपनी निजी जानकारी किसी से साझा न करें, अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें। इसके साथ ही साइबर अपराधों के तरीकों को लेकर भी जानकारी दें।

इस जागरूकता कार्यक्रम में साइबर एक्सपर्ट रितेश खत्री, अरुण मुजाल्दे, काउंसलर अनीता चोयल के साथ-साथ यातायात पुलिस और कोतवाली थाने का स्टाफ, सरस्वती कॉलेज के प्राचार्य, शिक्षक और बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद रहे। यह अभियान 1 फरवरी 2025 से शुरू हुआ है।

#बडवन #म #बल #पसवरड #और #ओटप #गपनय #रख #छतरओ #न #नककड #नटक #कर #सइबर #अपरध #स #बचव #क #उपय #बतए #Barwani #News
#बडवन #म #बल #पसवरड #और #ओटप #गपनय #रख #छतरओ #न #नककड #नटक #कर #सइबर #अपरध #स #बचव #क #उपय #बतए #Barwani #News

Source link