कुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
सलमान खान ने हाल ही में भतीजे अहरान को ब्रेकअप से डील करने की सलाह दी है। उनका कहना है कि ब्रेकअप के दुख में लंबे समय तक नहीं रहना चाहिए। बल्कि रोकर इससे आगे बढ़ जाना चाहिए।
हाल ही में सलमान पहली बार भतीजे अरहान के पॉडकास्ट में दिखे। यहां उन्होंने कहा, ‘अगर आपकी गर्लफ्रेंड ने आपसे ब्रेकअप कर लिया है तो भी उसे जाने दो। इन चीजों से जल्दी निकल जाना चाहिए। इसके लिए एक कमरे में अंदर जाएं, अच्छे से रोएं और मैटर को खत्म कर दें। बाहर आएं और लोगों से कहें- क्या हो रहा है? सब कैसा चल रहा है?’
सलमान ने धोखे से निपटने की सलाह भी दी
बातचीत के दौरान सलमान ने धोखे से निपटने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा, ‘एक रिश्ते में शामिल हो जाओ, चाहे आप कितना भी समय बिताओ। आप 40-50 साल बिता सकते हैं और आपको एहसास होता है कि मेरी पीठ में छुरा घोंपा गया है। लेकिन यह एहसास होते ही उस रिश्ते से तुरंत निकल जाना चाहिए। फिर खुद को पहले जैसे कंडीशन में ढाल लेना चाहिए।
यह मेरे साथ अभी हुआ है। लेकिन मैंने अपने मन को यह समझा लिया है कि यह मेरे साथ 6 महीने पहले हुआ था, इसलिए दर्द बहुत कम है।’
सलमान बोले- गलती को दोहराना गलत है
सलमान ने आगे कहा, ‘हालांकि ऐसा कोई आदमी पैदा नहीं हुआ है, जिसने गलती न की हो। गलतियां होती ही हैं। लेकिन गलती को रिपीट करना ज्यादा गलत है। फिर इस तरह के शख्स से दूर रहना बेहतर है।
वहीं, जब आपको एहसास हो कि आपने गलती की है, तो आपको तुरंत माफी मांग लेनी चाहिए।’
Source link
#सलमन #न #भतज #क #बरकअप #स #उबरन #क #सलह #द #बल #गरलफरड #धख #द #त #उस #जन #दन #चहए #रकर #मन #क #हलक #करन #बहतर
2025-02-09 06:21:49
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fsalman-advises-his-nephew-to-get-over-his-breakup-134442382.html