0

फ्लाइट टर्बुलेंस में फंसी तो डर गए थे सलमान: भतीजे की पॉडकास्ट में कहा- 45 मिनट हिलता रहा प्लेन, एयरहोस्टेस प्रार्थना कर रही थी

21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

यह तस्वीर अरबाज खान की दूसरी शादी के वक्त की है। इसमें सलमान भाई अरबाज और भतीजे अरहान खान के साथ हैं।

सलमान खान ने खुलासा किया है कि एक बार उनकी फ्लाइट क्रैश होने से बची थी। दरअसल, एक बार वे श्रीलंका में IIFA अवॉर्ड शो अटेंड करने के बाद भारत वापस लौट रहे थे। तभी उनकी फ्लाइट में 45 मिनट तक टर्बुलेंस में फंसी रही। इस वजह से सलमान बहुत डर गए थे। इस वक्त उनके भाई सोहेल खान भी उनके साथ थे, जो इस घटना से बेखौफ नींद में सो रहे थे।

इस घटना का खुलासा सलमान ने भतीजे अरहान खान के पॉडकास्ट में किया। उन्होंने कहा, ‘हम IIFA अवॉर्ड शो के बाद श्रीलंका से वापस लौट रहे थे। हर कोई हंस रहा था और अचानक अशांति मच गई। पहले तो यह सामान्य लगा, लेकिन फिर शोर तेज हो गई। सोहेल और मैं एक ही फ्लाइट में थे। जब मैंने उसकी तरफ देखा तो वह सो रहा था। 45 मिनट तक टर्बुलेंस रहा।’

सलमान खान अपने भतीजे अरहान खान के शो डंब बिरयानी पर पहली बार पॉडकास्ट में नजर आए हैं।

सलमान खान अपने भतीजे अरहान खान के शो डंब बिरयानी पर पहली बार पॉडकास्ट में नजर आए हैं।

सलमान बोले- मैं इस घटना से बहुत डर गया था

सलमान ने बताया कि जब उन्होंने पायलट को टेंशन में देखा तो वे बहुत डर गए थे। उन्होंने कहा, ‘मैंने एयरहोस्टेस की ओर देखा, वह प्रार्थना कर रही थी। तभी मैंने सोचा- अरे बाप रे। यहां तक कि पायलट भी टेंशन में दिख रहे थे, वे आमतौर पर बहुत शांत रहते हैं। मैं सोच रहा था कि मैंने ऐसा केवल फिल्मों में देखा है।

45 मिनट के बाद स्थिति सामान्य हो गई। हम फिर से हंसने लगे। फ्लाइट में सोनाक्षी (एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा) और उनकी मां भी मौजूद थीं। लेकिन फिर अचानक टर्बुलेंस आया। हालांकि 10 मिनट बाद फिर से सबकुछ नॉर्मल हो गया। लेकिन इस बार कोई नहीं हंसा। जब तक फ्लाइट लैंड नहीं कर गई, तब तक डर की वजह से किसी ने एक शब्द नहीं कहा।’

फिल्म सिकंदर 28 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

फिल्म सिकंदर 28 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

फिल्म सिकंदर की शूटिंग में बिजी हैं सलमान

सलमान खान फिलहाल अपकमिंग फिल्म सिकंदर की शूटिंग में बिजी हैं। यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है। फिल्म का डायरेक्शन एआर मुरुगादॉस ने किया है।

इसमें रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल भी लीड रोल में हैं। माना जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट में सलमान का नए लुक देखने को मिलेगा। वहीं, इसे साजिद नाडियाडवाला के बैनर ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है।

……………………………………………………

सलमान खान से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

सलमान बोले- पैसे नहीं थे, दोस्त ने 15 हजार दिए:मनाली में खरीदारी के वक्त जरूरत थी

सलमान खान ने बताया है कि उनकी लाइफ में दोस्तों की खास जगह है। वे आज भी स्कूल के दोस्तों के साथ जुड़े हुए हैं। जरूरत पड़ने एक-दूसरे की मदद भी करते हैं। सलमान ने यह भी बताया कि जब वे फिल्म सनम बेवफा की शूटिंग कर रहे थे, तब उन्होंने एक दोस्त से कुछ सामान खरीदने के लिए 15 हजार रुपए लिए थे। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link
#फलइट #टरबलस #म #फस #त #डर #गए #थ #सलमन #भतज #क #पडकसट #म #कह #मनट #हलत #रह #पलन #एयरहसटस #पररथन #कर #रह #थ
2025-02-09 10:13:09
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fwhen-salmans-flight-was-saved-from-crashing-134443099.html