0

शिवपुरी में युवक की मौत के बाद परिजनों का हंगामा: पिछोर थाने के बाहर शव रखकर किया चक्काजाम; जहर देने का आरोप लगाया – Shivpuri News

शिवपुरी में रविवार को युवक की संदिग्ध मौत के बाद परिजनों ने पिछोर थाने के बाहर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। मृतक की पहचान 20 वर्षीय शिवेन्द्र लोधी के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या की गई है और उन्होंने हत्या का मामला दर्ज करने की मा

.

जानकारी के मुताबिक 29 जनवरी को शिवेन्द्र घटवरा गांव में पुरानी गल्ला मंडी के पास से गुजर रहा था। उसने अपने पिता लोकपाल को फोन कर जानकारी दी थी कि दीपेन्द्र कोरी और उसके दो साथियों ने उसकी मारपीट की है और उसे किसी ने जहर दे दिया है। जब परिजन मौके पर पहुंचे, तो शिवेन्द्र बेहोश मिला।

इलाज के दौरान हुई मौत

शिवेन्द्र को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर रेफर किया गया। हालांकि, रविवार को ग्वालियर में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों ने किया प्रदर्शन

शिवेन्द्र की मौत के बाद परिजन शव लेकर पिछोर थाने पहुंचे और दीपेन्द्र कोरी और उसके साथियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की। इसके बाद उन्होंने थाने के बाहर चक्काजाम कर दिया, जिससे चंदेरी-पिछोर मार्ग करीब एक घंटे तक बाधित रहा।

थाना प्रभारी जीतेन्द्र मावई ने परिजनों को आश्वासन दिया कि ग्वालियर पुलिस से मर्ग डायरी प्राप्त होने के बाद उनके बयान लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस आश्वासन के बाद परिजन चक्काजाम हटाने को राजी हुए।

#शवपर #म #यवक #क #मत #क #बद #परजन #क #हगम #पछर #थन #क #बहर #शव #रखकर #कय #चककजम #जहर #दन #क #आरप #लगय #Shivpuri #News
#शवपर #म #यवक #क #मत #क #बद #परजन #क #हगम #पछर #थन #क #बहर #शव #रखकर #कय #चककजम #जहर #दन #क #आरप #लगय #Shivpuri #News

Source link