बैतूल में रविवार को राज्य स्तरीय बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश भर से आए 300 से ज्यादा बॉडीबिल्डरों ने अपने दमखम का प्रदर्शन किया। राज्य शरीर शौष्ठव संस्था मध्य प्रदेश मुख्यालय उज्जैन के तत्वावधान में बैतूल जिला बॉडीबिल्डिंग
.
प्रतियोगिता में संगीत के साथ बॉडीबिल्डरों ने अपनी मसल्स और बॉडीबिल्डिंग कौशल का प्रदर्शन किया। निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए उज्जैन स्थित राज्य बॉडीबिल्डिंग संगठन मुख्यालय से 20 अनुभवी निर्णायकों को आमंत्रित किया गया था।
विजेताओं को 3 लाख रुपए के पुरस्कार
विजेताओं को कुल तीन लाख रुपए की पुरस्कार राशि के साथ ही प्रतिष्ठित “विजय श्री ट्रॉफी” और “चैंपियन ऑफ चैंपियंस” के खिताब से सम्मानित किया गया। देर रात तक चली इस प्रतियोगिता का दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में बॉडीबिल्डरों ने दिखाया दमखम।
#बतल #म #रजय #सतरय #बडबलडग #चपयनशप #खलडय #न #दखई #परतभ #वजतओ #क #मल #लख #रपए #क #परसकर #Betul #News
#बतल #म #रजय #सतरय #बडबलडग #चपयनशप #खलडय #न #दखई #परतभ #वजतओ #क #मल #लख #रपए #क #परसकर #Betul #News
Source link