0

पिकअप की बाइक से टक्कर में युवक की मौत: चालक फरार, आगरा-जावरा रोड पर हादसा – alot News

आगरा-जावरा रोड पर रविवार शाम करीब 8 बजे सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान राहुल पांचाल के रूप में हुई है, जो भूतिया गांव का निवासी था।

.

घटना उस समय हुई जब राहुल पांचाल ताल से अपने गांव भूतिया लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक पिकअप से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

सूचना मिलते ही डायल 100 की टीम मौके पर पहुंची। ताल थाने में पदस्थ आरक्षक शुभम सिंह चौहान ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल ताल भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले में मर्ग रिपोर्ट दर्ज कर ली है और फरार पिकअप चालक की तलाश में जुटी है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

बाइक पिकअप से टकराई।

#पकअप #क #बइक #स #टककर #म #यवक #क #मत #चलक #फरर #आगरजवर #रड #पर #हदस #alot #News
#पकअप #क #बइक #स #टककर #म #यवक #क #मत #चलक #फरर #आगरजवर #रड #पर #हदस #alot #News

Source link