0

बुरहानपुर में माइक्रो फाइनेंस ऑफिस में चोरी: 4 लाख रुपए कैश गायब, CCTV में कैद हुई वारदात – Burhanpur (MP) News

बुरहानपुर जिले के खकनार कलां में स्थित अर्थ माइक्रो फाइनेंस कंपनी की शाखा में चोरों ने 4 लाख रुपए नकद और CCTV कैमरा समेत अन्य उपकरण चुरा लिए। घटना 7 फरवरी की है, जिसका CCTV वीडियो रविवार को सामने आया है।

.

चोरी के घटना के अगले दिन शाखा प्रबंधक जितेंद्र राठौर कार्यालय पहुंचे तो सामान बिखरा पड़ा था और चोरी का पता चला। चोरों ने कार्यालय के पीछे के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया था। क्षेत्रीय प्रबंधक जितेंद्र सिंह ठाकुर ने खकनार थाने में शनिवार को शिकायत दर्ज कराई है। रविवार को सीसीटीवी सामने आया जिसमें दो अज्ञात बदमाश चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए नजर आ रहे हैं।

शाखा में लालचंद चारण (ब्रांच मैनेजर) समेत भूरे सिंह मोरे, पुष्पेंद्र ठाकुर, विनोद रावत, दत्तात्रय कदम और अनिल जाधव फील्ड स्टाफ के रूप में कार्यरत हैं। चोरी गई रकम का पूरा हिसाब अभी नहीं मिल पाया है। क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि वे रिकवरी कलेक्शन की चोरी गई राशि का विवरण जल्द ही पुलिस को सौंपेंगे।

वहीं, खकनार थाना प्रभारी अभिषेक जाधव ने बताया कलेक्शन की रकम करीब 4 लाख रुपए बताई जा रही है। दो बदमाश सीसीटीवी में नजर आए हैं। जांच कर रहे हैं।

#बरहनपर #म #मइकर #फइनस #ऑफस #म #चर #लख #रपए #कश #गयब #CCTV #म #कद #हई #वरदत #Burhanpur #News
#बरहनपर #म #मइकर #फइनस #ऑफस #म #चर #लख #रपए #कश #गयब #CCTV #म #कद #हई #वरदत #Burhanpur #News

Source link