0

एमपी में नाबालिग से की छेड़छाड़, रोने लगी तो दी लॉलीपॉप, फिर… | mp news Minor molested when she started crying she was given lollipop, then

MP News: मध्यप्रदेश के इंदौर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां पड़ोस में ही रहने वाले लड़के ने खेलते वक्त छेड़छाड़ कर दी। जिसके बाद नाबालिग ने पूरी बात परिजनों को बता दी। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर हमीद को गिरफ्तार कर लिया।

पूरा मामला छत्रीपुरा का बताया जा रहा है। यहां पर रविवार की शाम बच्ची हमीद के यहां पर अपने भाई के साथ गई थी। जब वह घर लौटी तो रो रही थी। परिजनों ने कारण पूछा तो बच्ची ने हमीद को गंदा बताया। उसने बच्चे को कमरे में ले जाकर चेहरे को छुआ और गलत हरकतें की।

लॉलीपॉप देकर मनाने में लगा

जैसे बच्चे के भाई ने रोने की आवाज सुनी तो वह कमरे पहुंच गया। जहां पर हमीद के द्वारा दोनों चुप रखने के लिए लॉलीपॉप दी गई और कहा गया कि ये बात वह किसी को नहीं बताए। परिवार ने बच्ची के पिता को फोन कर बुलाया और थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई।

ऐसे ही शहर के एरोड्रम इलाके में एक युवक ने अपनी महिला दोस्त से मारपीट की है। जिसके बाद महिला ने युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करा दी। युवती किसी निजी कंपनी में नौकरी करती है। जहां उसकी जान पहचान रितेश नाम के युवक से हुई थी। आए दिन दोनों के बीच किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था।

Source link
#एमप #म #नबलग #स #क #छडछड #रन #लग #त #द #ललपप #फर #news #Minor #molested #started #crying #lollipop
https://www.patrika.com/indore-news/mp-news-minor-molested-when-she-started-crying-she-was-given-lollipop-then-19388256