40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ब्रिटिश सिंगर एड शीरन ने बेंगलुरु में अपनी ‘+ – = / x’ इंडिया टूर के तहत परफॉर्म किया। इस दौरान उन्होंने सिंगर शिल्पा राव के साथ मिलकर तेलुगु गाना ‘चुट्टामल्ले’ गाया। एड शीरन को तेलुगु गाते देख फैंस हैरान रह गए।
एड शीरन ने शो में अपने पॉपुलर गाने ‘परफेक्ट’ और ‘फोटोग्राफ’ भी गाए। लेकिन जब उन्होंने शिल्पा राव के साथ तेलुगु गाना गाया, तो पूरे स्टेडियम का माहौल ही बदल गया। उनके तेलुगु बोलने के अंदाज को फैंस ने खूब पसंद किया।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/10/shilpa_1739184022.jpg)
एड शीरन ने शेयर किया अपना एक्सपीरियंस
परफॉर्मेंस के बाद एड शीरन ने इंस्टाग्राम पर इसकी झलक शेयर की और लिखा कि शिल्पा राव के साथ स्टेज शेयर करना और नई भाषा में गाना सीखना बहुत अच्छा एक्सपीरियंस था।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/10/bangalore-road_1739184031.jpg)
बेंगलुरु में सड़क पर गाने से रोका गया
कॉन्सर्ट से पहले एड शीरन बेंगलुरु की चर्च स्ट्रीट पर गा रहे थे, लेकिन पुलिस ने स्पीकर का कनेक्शन काटकर उनकी परफॉर्मेंस रोक दी। इस पर बेंगलुरु के डीसीपी शेखर टी टेक्कन्नावर ने कहा कि आयोजकों ने इजाजत मांगी थी, लेकिन भीड़ को देखते हुए मंजूरी नहीं मिली, इसलिए उन्हें वहां से हटने के लिए कहा गया।
इसके बाद एड शीरन ने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘हमें यहां पर गाने की इजाजत थी, इसलिए हमने पहले से प्लान के मुताबिक उसी जगह पर परफॉर्म किया। यह कोई अचानक लिया गया फैसला नहीं था। सब ठीक है, मिलते हैं शो में।’
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/10/apple-music-live-ed-sheeran-with-guitarbigjpgslide_1739184040.jpg)
चेन्नई में ए आर रहमान के साथ परफॉर्म किया
बेंगलुरु से पहले एड शीरन ने चेन्नई में म्यूजिक डायरेक्टर ए आर रहमान के साथ स्टेज शेयर किया। दोनों ने ‘उर्वशी’ गाने पर परफॉर्म किया। उन्होंने ए. आर. रहमान के बेटे ए. आर. अमीन से भी मुलाकात की।
अमीन ने एड शीरन के साथ अपनी कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर कीं।
अब दिल्ली-एनसीआर और शिलॉन्ग में करेंगे परफॉर्म
बेंगलुरु के बाद एड शीरन अब दिल्ली-एनसीआर और शिलॉन्ग में परफॉर्म करेंगे। इससे पहले वह हैदराबाद और चेन्नई में अपने शो कर चुके हैं।
Source link
#बगलर #म #एड #शरन #न #तलग #गन #गय #सगर #शलप #रव #सग #कय #परफरम #कनसरट #स #पहल #पलस #न #सडक #पर #गन #स #रक #थ
2025-02-10 10:49:06
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fed-sheeran-sings-telugu-song-in-bangalore-134448896.html