ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाफ नोटिस जारी: दूसरे वनडे में फ्लडलाइट्स की वजह से 30 मिनट खेल रुका; सरकार ने 10 दिन में जवाब मांगा
कटक13 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय पारी के सातवें ओवर में स्टेडियम की लाइट चली गई थी।
ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन (OCA) के खिलाफ ओडिशा सरकार ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह नोटिस भारत Vs इंग्लैंड दूसरे वनडे में 30 मिनट फ्लडलाइट्स के फेल हो जाने पर जारी किया गया है।
सोमवार को ओडिशा सरकार के स्पोर्ट्स डायरेक्टर सिद्धार्थ दास ने नोटिस में कहा, ‘OCA को स्टेडियम में 30 मिनट तक लाइट जाने को लेकर उन व्यक्तियों/एजेंसियों की पहचान करने का निर्देश दिया गया है जो इसके लिए जिम्मेदार थे और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए उपाय जारी किए जाए।’ दूसरे वनडे में भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया था।
![कटक स्टेडियम के 6 लाइट टॉवर में से 1 की लाइट चली गई थी।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/10/5820250209194l_1739186779.jpg)
कटक स्टेडियम के 6 लाइट टॉवर में से 1 की लाइट चली गई थी।
OCA 10 दिन के भीतर जवाब दे ओडिशा क्रिकेट से सरकार ने 10 दिनों के भीतर जवाब मांगा है। नोटिस में लिखा गया, ‘इस घटना के कारण मैच 30 मिनट के लिए रोकना पड़ा, जिससे खिलाड़ियों और दर्शकों को असुविधा हुई। OCA एसोसिएशन में अभी कोई अध्यक्ष नहीं हैं। नोटिस, OCA सचिव संजय बेहरा को जारी किया गया है। वे ओडिशा के पूर्व खिलाड़ी हैं। संजय रविवार में मैच के पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में मौजूद थे।
![लाइट जाने के बाद प्लेयर्स और अंपायर को बाहर जाना पड़ा था।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/10/582025-02-09t130258z359168004up1el29108wdzrtrmadp3_1739187128.jpg)
लाइट जाने के बाद प्लेयर्स और अंपायर को बाहर जाना पड़ा था।
मैच में CM मोहन चरण मांजी भी मौजूद थे कटक वनडे के समय ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांजी भी मौजूद थे और सरकार ने लाइट फेल होने को गंभीरता से लिया है। राज्य सरकार के IAS अधिकारी दास ने क्रिकबज को मेल के बारे में बताया, “मैंने मेल स्वयं पढ़ा है। हमने OCA से ब्रेकडाउन का कारण और इसमें वे क्या कार्रवाई करेंगे इस बारे में जानकारी मांगी हैं।
भारतीय पारी के 7वें ओवर में लाइट गई भारत की बैटिंग के दौरान 7वें ओवर में फ्लडलाइट बंद हो जाने के कारण खेल को रोका गया था। जब छह टावरों में से एक की फ्लडलाइट खराब हो गई। यहां पहले स्टेडियम की लाइट बंद हुई और कुछ ही पल में चालू हो गई। हालांकि, जैसे ही प्लेयर्स बैटिंग करने वापस गए, फिर से लाइट चली गई। फैंस ने मोबाइल की फ्लैश लाइट चालू कर दी। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने अंपायर से बात भी की। करीब 30 मिनट की रुकावट के बाद खेल फिर शुरू हो सका।
![शुरुआत में लाइट को पहले जनरेटर से जोड़ा गया, लेकिन जनरेटर खराब हो गया था।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/10/5820250209196l_1739186847.jpg)
शुरुआत में लाइट को पहले जनरेटर से जोड़ा गया, लेकिन जनरेटर खराब हो गया था।
खराब हुआ था जनरेटर OCA सचिव संजय बेहरा ने रिपोटर्स से कहा, ‘जब एक जनरेटर खराब हो गया तो हमने दूसरा जनरेटर चालू कर दिया लेकिन जनरेटर को हटाने में कुछ समय लगा, क्योंकि खिलाड़ियों की गाड़ी, टावर और दूसरे जनरेटर के बीच खड़ी थी। इस बीच, स्टेडियम में मौजूद बाराबती-कटक से कांग्रेस विधायक सोफिया फिरदौस ने फ्लडलाइट में आई गड़बड़ी की निंदा की। उन्होंने कहा, ‘आज बाराबती स्टेडियम में जो कुछ हुआ, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।’
![लाइट के बारे में इशारा करके कप्तान रोहित को बताते हुए गिल (दाहिने)।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/10/pti02092025000262b_1739187184.jpg)
लाइट के बारे में इशारा करके कप्तान रोहित को बताते हुए गिल (दाहिने)।
इस ग्राउंड में पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना कटक के बाराबाती स्टेडियम में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। 10 साल पहले अक्टूबर 2015 में भारत के दक्षिण अफ्रीका से टी20 मैच में भी ऐसा हुआ था। जिसके बाद BCCI ने इस घटना पर रिपोर्ट मांगी थी। स्टेडियम ने 25 इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी की है। जिसमें 2 टेस्ट, 20 वनडे और 3 टी20I शामिल है। भारत-इंग्लैंड के 9 फरवरी के मैच से पहले आखिरी इंटरनेशनल मैच 2022 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 मुकाबला था।
भारत की सीरीज में 2-0 की बढ़त भारत ने इंग्लैंड को दूसरे वनडे में 4 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। कटक के बाराबाती स्टेडियम में रविवार को इंग्लैंड ने बैटिंग चुनी। टीम 49.5 ओवर में 304 रन बनाकर सिमट गई। भारत ने 44.3 ओवर में 6 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।
भारत से कप्तान रोहित शर्मा ने 32वां वनडे शतक लगाया, उन्होंने 119 रन बनाए। शुभमन गिल ने 60 रन बनाए। रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट लिए। इंग्लैंड से जो रूट ने 69 और बेन डकेट ने 65 रन बनाए। जैमी ओवर्टन को 2 विकेट मिले। तीसरा वनडे 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/10/21739118998_1739186456.jpg)
फ्लडलाइट्स से जुड़ा ये मामला भी पढ़ें…
पाकिस्तान के नए गद्दाफी स्टेडियम में रवींद्र चोटिल हुए चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच ट्राई सीरीज खेली जा रही है। मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। शनिवार 8 फरवरी को पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने होम टीम को 78 रन के बड़े अतर से हरा दिया। मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया।
मैच में फील्डिंग करने के दौरान न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र के सिर पर गेंद लग गई, उनके सिर से खून निकलने लगा, जिसके बाद उन्हें फील्ड से बाहर ले जाया गया। सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि रचिन को यह चोट खराब फ्लड लाइट्स की वजह से लगी। खराब रोशनी की वजह से वे कैच को सही तरह से जज नहीं कर पाए और गेंद उनके आंख के बिल्कुल पास में आकर लगी। इसके बाद फैंस फ्लड लाइट्स को लेकर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर….
![गेंद सीधे रचिन के माथे पर लगी। वह जमीन पर बैठ गए, उस समय उनके चेहरे से खून बह रहा था।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/10/11739079196_1739186285.jpg)
गेंद सीधे रचिन के माथे पर लगी। वह जमीन पर बैठ गए, उस समय उनके चेहरे से खून बह रहा था।
[full content]
Source link
#ओडश #करकट #एससएशन #क #खलफ #नटस #जर #दसर #वनड #म #फलडलइटस #क #वजह #स #मनट #खल #रक #सरकर #न #दन #म #जवब #मग