29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने हाल ही में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बात की है। उन्होंने बताया कि फिल्म कैश के दौरान उनकी और अजय देवगन की आखिरी बार बात हुई थी। फिल्म को रिलीज हुए 18 साल का समय हो गया है, लेकिन अजय और अनुभव की कभी आपस में बात नहीं हुई। डायरेक्टर ने दोनों के बीच बातचीत बंद होने का कारण बताया है।
अनुभव ने अजय से बात न होने का कारण बताया
अनुभव सिन्हा लल्लनटॉप से बात करते हुए कहा, ‘हमारे बीच कभी कोई लड़ाई नहीं हुई। वह बस मुझसे बात नहीं करते और मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों है। फिल्म कैश की मेकिंग के बाद से, हम एक-दूसरे से मिले भी नहीं हैं। शायद वो मुझे इग्नोर करते हैं या उनके मन में कुछ और भी हो सकता है। मैंने उन्हें दो-तीन बार मैसेज भी किए, लेकिन उनकी तरफ से कभी कोई जवाब नहीं मिला। इसलिए मैंने खुद से सोच लिया कि शायद वह भूल गए होंगे या उन्होंने मेरा मैसेज देखा ही नहीं होगा। लेकिन, हमें बात किए हुए लगभग 18 साल हो गए हैं।’
![फिल्म कैश के बाद से अजय देवगन और अनुभव सिन्हा ने कभी भी साथ में काम नहीं किया।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/10/hpsefullsize2874888728cash-ajay-devgan_1739190171.jpg)
फिल्म कैश के बाद से अजय देवगन और अनुभव सिन्हा ने कभी भी साथ में काम नहीं किया।
हमारे बीच कभी कोई विवाद नहीं हुआ- डायरेक्टर
डायरेक्टर से पूछा गया कि फिल्म की शूटिंग के समय उनके बीच कोई विवाद हुआ था? जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा- नहीं, हमारे बीच कभी कोई विवाद नहीं हुआ था। हां, उस समय प्रोड्यूसर और फाइनेंसर के बीच विवाद हुआ था।
डायरेक्टर से पूछा गया कि क्या किसी सॉन्ग को लेकर कोई विवाद हुआ था, जिसमें अजय देवगन काम करना चाहते थे? जवाब में उन्होंने कहा- किसी गाने को लेकर कोई विवाद नहीं हुआ था।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/10/screenshot-2025-02-10-173942_1739190289.png)
यारों के यार हैं अजय देवगन- अनुभव
डायरेक्टर अनुभव ने अजय की तारीफ करते हुए कहा- अजय मेरे पसंदीदा कलाकारों में से एक थे। मैं उन्हें एक कलाकार और एक व्यक्ति के रूप में पसंद करता था। उनके साथ रहना और काम करना मुझे अच्छा लगता था। वह यारों के यार जैसे हैं। अजय हमेशा जरूरत पड़ने पर दोस्त की मदद के लिए सबसे पहले खड़े रहते हैं।
![फिल्म में अजय के साथ कई कलाकार नजर आए थे।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/10/hpsefullsize2348199358cash-ajay-devgan-ritesh-desh_1739190393.jpg)
फिल्म में अजय के साथ कई कलाकार नजर आए थे।
साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म कैश
डायरेक्टर अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी फिल्म कैश साल 2007 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में डायरेक्टर ने अजय देवगन को बतौर लीड एक्टर कास्ट किया था। इस फिल्म में सुनील शेट्टी, ईशा देओल, रितेश देशमुख, शमिता शेट्टी और दीया मिर्जा भी मुख्य भूमिकाओं में थे।
Source link
#अजय #दवगन #क #सथ #रशत #क #लकर #बल #डयरकटर #अनभव #कह #सल #स #हमर #बच #बत #नह #हई #वह #मर #मसज #तक #नह #दखत
2025-02-11 02:00:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fdirector-anubhav-spoke-about-his-relationship-with-ajay-devgan-134449470.html