0

महादेव मेले के लिए छिंदवाड़ा से चलेगी 200 बसें: RTO ने ली बस ऑपरेटर्स बैठक; मोटर व्हीकल एक्ट तोड़ने पर होगी कार्रवाई – Chhindwara News

छिंदवाड़ा-नर्मदापुरम की सीमा पर 17 फरवरी से लगने वाले मेले की तैयारियों में प्रशासन जुटा हुआ है। सोमवार को परिवहन विभाग ने बस ऑपरेटर्स की बैठक लेकर वाहनों के संचालन को लेकर दिशा-निर्देश दिए।

.

परिवहन अधिकारी मनोज तेहनगुरिया ने बस ऑपरेटर्स को सख्त निर्देश दिए कि मेले के दौरान वाहनों के संचालन में लापरवाही नहीं बरते और यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। कहा गया है।

मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है।

अनियमितता पर निरस्त होंगे परमिट

उन्हाेंने कहा- कोई भी चालक शराब पीकर वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करें, मोटर व्हीकल एक्ट का पालन करते हुए वाहन चलाएं। अनियमितता पाए जाने पर वाहन चालकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। वाहनों के परमिट भी निरस्त किए जाएंगे।

इस बार जिले से करीब 200 बसों का संचालन होगा।

इस बार जिले से करीब 200 बसों का संचालन होगा।

मेले के दौरान चलेगी 200 बसें

बता दें कि, आमतौर पर छिंदवाड़ा-पचमढ़ी रूट पर प्रतिदिन 50 बसें चलती है। लेकिन महादेव मेले को लेकर निजी बस ऑपरेटर करीब 200 बसों का संचालन करेंगे। छिंदवाड़ा-नर्मदापुरम सीमा क्षेत्र में महाशिवरात्रि पर आयोजित होने वाले इस मेले में महाकौशल सहित महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है। मेला 17 फरवरी से शुरू होकर महाशिवरात्रि पर्व तक चलेगा।परिवहन विभाग में इस रूट में दूरी के हिसाब अलग-अलग किराया निर्धारित किया है।

#महदव #मल #क #लए #छदवड़ #स #चलग #बस #RTO #न #ल #बस #ऑपरटरस #बठक #मटर #वहकल #एकट #तडन #पर #हग #कररवई #Chhindwara #News
#महदव #मल #क #लए #छदवड़ #स #चलग #बस #RTO #न #ल #बस #ऑपरटरस #बठक #मटर #वहकल #एकट #तडन #पर #हग #कररवई #Chhindwara #News

Source link