नरसिंहपुर जिले में के करेली थाना क्षेत्र में 19 साल की युवती का गैंगरेप हुआ। आरोपियों ने दुष्कर्म के बाद युवती को 15 फीट ऊंची छत से नीचे फेंक दिया। घटना सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात की है।
.
पीड़िता के पिता ने बताया कि बेटी की चीखें सुनकर मौके पर पहुंचा। मैंने अपनी बेटी को घायल अवस्था में कराहते हुए पाया। डायल 100 को कॉल कर हमने सूचना दी। पुलिस के पहुंचने पर बेटी को नरसिंहपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
करेली थाना पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में शामिल दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी पड़ोसी के घर आए रिश्तेदार हैं। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द से जल्द बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।
#यवत #स #गगरप #फट #ऊच #छत #स #फक #नरसहपर #म #पडस #क #रशतदर #न #वरदत #क #दय #अजम #आरप #गरफतर #Narsinghpur #News
#यवत #स #गगरप #फट #ऊच #छत #स #फक #नरसहपर #म #पडस #क #रशतदर #न #वरदत #क #दय #अजम #आरप #गरफतर #Narsinghpur #News
Source link