0

वेस्पा ₹1.32 लाख की शुरुआती कीमत में लॉन्च: अपडेटेड स्कूटर में अब 5-इंच TFT डिस्प्ले के साथ कीलेस इग्निशन फीचर

नई दिल्ली52 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पियाजियो व्हीकल्स ने भारतीय बाजार में अपने पॉपुलर स्कूटर वेस्पा के पूरे लाइनअप को अपडेट किया है। इटालियन ऑटो ग्रुप पियाजियो (Piaggio) की इंडियन सब्सिडरी कंपनी ने स्कूटर के 2025 मॉडल्स को नए फीचर्स, डिजाइन अपडेट और परफॉरमेंस अपग्रेड के साथ पेश किया है। इसके अलावा कंपनी ने वेस्पा के दो स्पेशल एडिशन ओरो और आर्ट भी मार्केट में उतारे हैं।

वेस्पा के नए 2025 मॉडल डिजाइन के मामले में अपने पिछले मॉडल जैसे ही हैं, लेकिन इनमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। स्कूटर में 5-इंच TFT डिजिटल डिस्प्ले मिलेगा, जो टेक और एस टेक वैरिएंट में अवेलेबल है। यह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन और कीलेस इग्निशन जैसे फीचर्स के साथ आता है। इसके अलावा सभी मॉडल में अब LED लाइटिंग मिलेगी।

कंपनी ने वेस्पा को दो इंजन ऑप्शन 125CC और 150CC के साथ पेश किया है। अपडेटेड 125CC स्कूटर को चार वैरिएंट में के साथ उतारा है। इसकी कीमत स्टैंडर्ड वैरिएंट के लिए 1.32 लाख रुपए एक्स-शोरूम से शुरू होती हैं, जो टॉप-स्पेक S टेक वैरिएंट के लिए 1.96 लाख रुपए तक जाती हैं। कंपनी ने 150cc इंजन वाले स्कूटर की कीमतों का खुलासा नहीं किया है। नए स्कूटर 25 फरवरी से ऑफिशियल डीलरशिप पर अवेलेबल होंगे।

वेस्पा : वैरिएंट वाइस प्राइस

मॉडल कीमत (एक्स-शोरूम)
स्टैंडर्ड ₹1.32 लाख
S ₹1.36 लाख
टेक ₹1.92 लाख
S टेक ₹1.96 लाख

2025 वेस्पा : परफॉर्मेंस नए वेस्पा स्कूटर में 125cc का अपडेटेड सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 7,100rpm पर 9.38hp की पावर और 5,600rpm पर 10.1Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को CVT गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। वहीं, इसमें 150cc के सिंगल-सिलेंडर इंजन का ऑप्शन भी मिलेगा, जो 7,500rpm पर 11.4hp की पावर और 6,100rpm पर 11.66Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ भी ट्रांसमिशन के लिए इंजन को CVT गियरबॉक्स मिलता है।

खबरें और भी हैं…

Source link
#वसप #लख #क #शरआत #कमत #म #लनच #अपडटड #सकटर #म #अब #5इच #TFT #डसपल #क #सथ #कलस #इगनशन #फचर
2025-02-11 17:54:15
[source_url_encoded