Aarogya Setu app के नए फीचर का ऐलान 25 मई मंगलवार को ट्विटर के माध्यम से किया गया। आरोग्य सेतु ऐप के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए ट्वीट किया गया, “अब आपका वैक्सीनेशन स्टेटस आरोग्य सेतु पर अपडेट किया जा सकता है। वैक्सीनेशन लें और पाएं- डबल ब्लू टिक और ब्लू शील्ड।”
आरोग्य सेतु ऐप की होम स्क्रीन के Your Status टैब के अंदर आपको डबल ब्लू टिक और ब्लू शील्ड का इस्तेमाल करते हुए Vaccinated status नज़र आएगा। हालांकि, यह नए ब्लू टिक और ब्लू शील्ड आपको तभी नज़र आएगा, जब आपने अपनी वैक्सीनेशन की दोनों डोज़ प्राप्त कर ली होगी।
इसके अलावा, यूज़र्स आरोग्य सेतु ऐप का इस्तेमाल करते हुए अपना COVID-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेशन भी प्राप्त कर सकते हैं। जिन यूज़र्स ने अपनी दोनों डोज़ प्राप्त कर ली है, वे वैक्सीनेशन प्रूफ के तौर पर वैक्सीनेशन सर्टिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं। आरोग्य सेतु व CoWIN app दोनों प्लेटफार्म को मैनेज भारत सरकार द्वारा किया जाता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#वकसन #ल #चक #यजरस #क #Aarogya #Setu #ऐप #पर #मलग #Blue #Tick #और #Blue #Shield #फचर
2021-05-26 08:12:24
[source_url_encoded