पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी अरविंद अहिरवार शराब का आदी है।
बीना में एक शराबी व्यक्ति ने बुधवार सुबह 11 बजे सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की। शिकायत में गुप्ता गार्डन निवासी अरविंद अहिरवार ने अपने पिता रामदास और भाई करन पर मारपीट का झूठा आरोप लगाते हुए आत्महत्या की धमकी दी।
.
दोपहर 12 बजे पुलिस को सूचना मिली। इसके बाद जांच में सामने आया कि अरविंद शराब का आदी है और पैसों के लिए अक्सर परिवार से विवाद करता है। उसके पिता का हाल ही में गंभीर ऑपरेशन हुआ था, जिसमें उनके शरीर पर 197 टांके लगे थे। शराब की लत के कारण उसकी पत्नी और बच्चे भी उसे छोड़कर जा चुके हैं।
थाना प्रभारी अनूप यादव के अनुसार, अरविंद ने शराब के लिए पैसे न मिलने पर अपने भाई करन के साथ मारपीट की। पुलिस को आरोपी की तलाश में काफी मशक्कत करनी पड़ी। वह पहले रेलवे स्टेशन गया, फिर शराब की दुकान पर और अंत में घर पहुंचा। पुलिस ने घेराबंदी कर दोपहर 3 बेज उसे गिरफ्तार किया और अड़ीबाजी का केस दर्ज कर शाम को जेल भेज दिया।
#यवक #न #पर #फन #कर #आतमहतय #क #धमक #द #पतभई #पर #मरपट #क #झठ #आरप #लगय #करट #न #भज #जल #Bina #News
#यवक #न #पर #फन #कर #आतमहतय #क #धमक #द #पतभई #पर #मरपट #क #झठ #आरप #लगय #करट #न #भज #जल #Bina #News
Source link