मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 रविवार को विदिशा में दो परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए संभागीय पर्यवेक्षक के रूप में सेवानिवृत्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक आनंद बिहारी गुप्ता को नियुक्त किया गया है।
.
कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। राजमाता विजयाराजे सिंधिया शासकीय कन्या स्नातकोत्तर नोडल महाविद्यालय में 500 और महारानी लक्ष्मीबाई कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल डंडापुरा में 574 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
परीक्षा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक को प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है। परीक्षा सुबह 10 बजे से शाम 4:15 बजे तक चलेगी। महिला अभ्यर्थियों की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस अधिकारी और दो महिला आरक्षकों की विशेष तैनाती की जाएगी।
परीक्षा केन्द्रों पर मेडिकल किट सहित डाॅक्टरों की ड्यूटी के लिए सिविल सर्जन को दायित्व सौंपे गए है। दोनों परीक्षा केंद्रों के लिए अलग-अलग उडन दस्ता दल गठित किए गए है। निगरानी के लिए नवीन कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक 132 में कंट्रोल रूम बनाया गया है।
#एमपपएसस #रजय #सव #पररभक #परकष #रववर #क #वदश #क #द #कदर #पर #अभयरथ #दग #परकष #सरकष #क #लकर #कएवशष #इतजम #Vidisha #News
#एमपपएसस #रजय #सव #पररभक #परकष #रववर #क #वदश #क #द #कदर #पर #अभयरथ #दग #परकष #सरकष #क #लकर #कएवशष #इतजम #Vidisha #News
Source link