तराना के ग्राम कनारदी में तालाब में नहाने को गए दो बच्चो की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बच्चों के नाम कार्तिक पिता बनेसिंह गोयल (13) व सोनू पिता ताराचंद (12) बताए गए हैं। गहरे पानी में जाने से दोनों बालक डूब गए। घटना शुक्रवार दोपहर की है।
.
दो बच्चों के तालाब में डूबने की सूचना मिलते ही तराना एसडीएम राजेश बोरासी, एसडीओपी भविष्य भास्कर, तहसीलदार रामलाल मुनिया एवं थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह दलोदिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से दोनों बच्चों के शव बाहर निकाले गए।
थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह दलोदिया एवं तहसीलदार रामलाल मुनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों बच्चे अपने किसी दोस्त के साथ गांव से बाहर घूमने के लिए निकले थे। जहां ये दोनों बच्चे तालाब में पानी देख उसमें नहाने के लिए चले गए। दोनों को तैरना नहीं आता था। गहरे पानी में जाने से की वजह से दोनों बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार सोनू के पिता ताराचंद की भी पूर्व में करंट लगने से मौत हो चुकी है। सोनू अपनी मां का इकलौता बेटा था। बच्चों की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल तराना भेजा है।
#तरन #म #द #बचच #क #तलब #म #डबन #स #मत #बन #बतए #घर #स #नहन #गए #थ #गहर #पन #म #जन #स #हए #हदस #क #शकर #Ujjain #News
#तरन #म #द #बचच #क #तलब #म #डबन #स #मत #बन #बतए #घर #स #नहन #गए #थ #गहर #पन #म #जन #स #हए #हदस #क #शकर #Ujjain #News
Source link