0

रीवा के बैकुंठपुर में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर: दो महिलाओं समेत चार घायल; एक की हालत नाजुक – Rewa News

रीवा के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के गैस गोदाम के पास शुक्रवार शाम को दो बाइकों में जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें दो महिलाओं समेत चार लोग गंभीर घायल हो गए। एक की हालत नाजुक बताई है। घायलों को एम्बुलेंस से एसजीएमएच रीवा रेफर किया गया।

.

हादसे में तिलखन के खड़हड़ टोला निवासी रमेश सिंह (55 वर्ष) को अति गंभीर चोटें आई है। वे बैकुंठपुर से रीवा में परिवार के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। जोरदार टक्कर के कारण वे उछलकर सड़क पर गिर गए, उनकी स्थिति चिंताजनक है। हादसे में सोनू पटेल, प्रियंका पटेल और रामरती पटेल (निवासी कदैला) भी गंभीर रूप से घायल हैं। ग्रामीणों की मदद से बैकुंठपुर पुलिस ने घायलों को तत्काल एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया।

तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह बैकुंठपुर थाना प्रभारी ने बताया कि हादसा तेज गति के कारण हुआ। रीवा सिरमौर मार्ग के तेदून गांव के एचपी गैस गोदाम के पास यह टक्कर शाम 5 बजे हुई। सामने से आ रही दूसरी बाइक से आमने-सामने की भिड़ंत में दोनों बाइकों के सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलते ही बैकुंठपुर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने दुर्घटना में शामिल दोनों बाइकों को जब्त कर लिया है। हादसे के बाद यातायात कुछ समय के लिए बाधित रहा। स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों में पुलिस का सहयोग किया।

घटनास्थल की दो तस्वीरें…

#रव #क #बकठपर #म #द #बइक #क #आमनसमन #टककर #द #महलओ #समत #चर #घयल #एक #क #हलत #नजक #Rewa #News
#रव #क #बकठपर #म #द #बइक #क #आमनसमन #टककर #द #महलओ #समत #चर #घयल #एक #क #हलत #नजक #Rewa #News

Source link