0

दतिया : थाने में आरोपी युवक ने टाॅयलेट में पी ली फिनाइल, हालत बिगड़ी

मध्‍य प्रदेश के दतिया से एक चौंकाने वाली खबर है। यहां एक युवक को पुलिस ने थाने में रात बिताने की अनुमति दी थी। इसी बीच उसने वहां टॉयलेट में रखा फिनाइल उठाकर पी लिया। इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। हालांकि पुलिस ने उसका इलाज करवाया है। इस पर नाबालिग लड़की के अपहरण का आरोप है।

By Navodit Saktawat

Publish Date: Sat, 15 Feb 2025 10:15:07 PM (IST)

Updated Date: Sat, 15 Feb 2025 10:29:50 PM (IST)

HighLights

  1. अतरेटा थाना पुलिस ने अपहरण का है यह मामला।
  2. गिरफ्तार करने के बाद नोटिस पर छोड़ दिया था।
  3. इलाज के बाद उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

नईदुनिया प्रतिनिधि, दतिया। रतनगढ़ माता मंदिर पर आई नाबालिग को बहला फुसलाकर अपने साथ दिल्ली ले जाने वाले युवक को शुक्रवार 14 फरवरी को अतरेटा पुलिस ने अपहरण के मामले में गिरफ्तार कर नोटिस पर छोड़ दिया था। पुलिस कार्रवाई देर रात होने के कारण आरोपित को अपने घर जाने का साधन नहीं मिला तो उसने पुलिस कर्मचारियों से थाने में ही रुककर रात बिताने की गुहार लगाई। रात थाना परिसर में गुजारने के बाद आरोपित ने शनिवार सुबह थाने के टायलेट में जाकर फिनाइल पी लिया। हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे उसे उपचार के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया गया। वहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

naidunia_image

यह है पूरा मामला

  • सेवढ़ा के एसडीओपी अखिलेशपुरी गोस्वामी ने बताया कि गत 11 फरवरी को दीदार कालोनी डबरा निवासी आरोपित कोमल अपने साथ सेवढ़ा क्षेत्र के बरखेड़ा निवासी 14 वर्षीय किशोरी को बहला फुसलाकर ले गया था।
  • घटना के संबंध में किशोरी के स्वजन ने अतरेटा थाने में मामला भी दर्ज कराया था। आरोपित ने अपहृता को एक दिन दिल्ली में रखा।
  • जब किशोरी के स्वजन को पता लगा तो उन्होंने युवक से मोबाइल पर बात की और भरोसा दिलाया कि किशोरी को लेकर वापस आ जाओ, तुम्हारी शादी करा देंगे।
  • इस भरोसे पर युवक अपहृता किशोरी को लेकर 14 फरवरी की शाम को सेवढ़ा आ गया।

naidunia_image

  • जहां किशोरी के पुलिस ने कथन लेख किए और उसे मेडिकल के लिए दतिया भेजा। इस बीच आरोपित को धारा 137(2) बीएनएस (363 आईपीसी) में गिरफ्तार कर पुलिस ने नोटिस पर छोड़ दिया था।
  • पुलिस के अनुसार इस बीच रात अधिक होने से एवं अतरेटा से कोई साधन न होने से आरोपित कोमल ने वहीं थाने में रुक जाने की बात कही। कोमल थाना अतरेटा में रात भर रहा।
  • फिर सुबह करीब 7:15 बजे वह फ्रेश होने के लिए थाने में बने शौचालय में गया। वहां सफाई कर्मचारी ने फिनाइल की बोतल धोखे से छोड़ दी थी।
  • इसमें से कोमल ने एक ढक्कन फिनाइल पी ली। इससे उसके पेट में तेज दर्द हुआ, जिसके बारे में उसने पुलिस स्टाफ को बताया।
  • इसके बाद कोमल को इलाज के लिए सेवढ़ा अस्पताल लाया गया। जहां से उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया।

https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fdatia-datia-accused-youth-drank-phenyl-in-toilet-at-police-station-his-condition-deteriorated-8380263
#दतय #थन #म #आरप #यवक #न #टयलट #म #प #ल #फनइल #हलत #बगड
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/datia-datia-accused-youth-drank-phenyl-in-toilet-at-police-station-his-condition-deteriorated-8380263