खंडवा के जावर गांव में शनिवार देर शाम एक युवक का शव मिला था। खेत में मिले शव के पास कच्ची शराब की पोटली भी मिली थी। पुलिस ने रविवार सुबह पोस्टमार्टम कराया। आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत कच्ची शराब पीने के से हुई है।
.
जावर टीआई गंगाप्रसाद वर्मा के मुताबिक, मृतक सतीश पिता लक्ष्मण गोयल है, जिसकी उम्र 32 साल थी। वह गांव के हरिजन मुहल्ले का निवासी था। शुक्रवार को बबलू महाराज के खेत में उसकी लाश मिली थी। प्रारंभिक पूछताछ में ग्रामीणों ने बताया कि वह शराब के नशे का आदी था। वह जावर और आसपास के गांवों में चोरी-छिपे बिकने वाली कच्ची शराब का सेवन करता था।
इधर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का खुलासा नहीं हो पाया। पुलिस के मुताबिक, युवक की शराब पीने के साथ भूखा-प्यासा रहने से मौत हुई है। मृतक मजदूरी करता था।
शराब माफियाओं के खिलाफ करेंगे कार्रवाई
मामले में टीआई गंगाप्रसाद वर्मा का कहना है कि पुलिस ने कच्ची शराब के ठिकानों पर कई बार दबिश दी है। हाल ही में आबकारी एक्ट की धारा 34/2 के तहत कार्रवाई भी की। कुछ लोग मुहल्लों में संगठित होकर चोरी-छिपे बिक्री कर रहे हैं तो मामले को जिला प्रशासन के संज्ञान में लाया जाएगा। ऐसे शराब माफिया के खिलाफ बुलडोजर से मकान तोड़ने की कार्रवाई किए जाने की मांग करेंगे।
#खडव #म #सदगध #परसथतय #म #यवक #क #मत #खत #पर #शव #क #पस #पड़ #मलकचच #शरब #क #पटल #पलस #जच #म #जट #Khandwa #News
#खडव #म #सदगध #परसथतय #म #यवक #क #मत #खत #पर #शव #क #पस #पड़ #मलकचच #शरब #क #पटल #पलस #जच #म #जट #Khandwa #News
Source link