0

ओरिएंटल फार्मेसी कॉलेज में हुनर से हौसला कार्यक्रम: IAS अधिकारियों ने किया युवाओं का मार्गदर्शन – Bhopal News

भोपाल के ओरिएंटल कॉलेज ऑफ फार्मेसी में मंगलवार को ‘हुनर से हौसला’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस युवा संवाद कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में आयुष विभाग के अपर सचिव संजय कुमार मिश्रा (IAS) ने विद्यार्थियों से बातचीत की। उन्होंने आयुर्वेद के महत्व

.

मध्य प्रदेश प्रेस क्लब भोपाल के संयुक्त सचिव अजय प्रताप सिंह ने युवाओं के प्रश्नों का समाधान किया। मुख्य अतिथि और पूर्व आयुक्त शहडोल संभाग, राजीव शर्मा (सेवानिवृत IAS) ने विद्यार्थियों को विशेष संबोधन दिया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को अपने हुनर को पहचानने और देश की उन्नति में योगदान देने के लिए प्रेरित करना था। विशेषज्ञों ने युवाओं को विनम्र और साहसिक बनने की सलाह दी, जिससे वे देश को अग्रणी बनाने में अपनी भूमिका निभा सकें।

#ओरएटल #फरमस #कलज #म #हनर #स #हसल #करयकरम #IAS #अधकरय #न #कय #यवओ #क #मरगदरशन #Bhopal #News
#ओरएटल #फरमस #कलज #म #हनर #स #हसल #करयकरम #IAS #अधकरय #न #कय #यवओ #क #मरगदरशन #Bhopal #News

Source link