0

आयोजनों में प्लास्टिक सामग्री का उपयोग न करें: शांति समिति की बैठक में की अपील; चल-समारोहों की वीडियो रिकॉर्डिंग कर निगरानी की जाएगी – Sagar News

शांति समिति की बैठक में त्योहारों को लेकर चर्चा करते हुए अधिकारी।

आगामी त्योहारों को देखते हुए कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बुधवार को जिला शांति एवं सद्भावना समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कहा गया कि सभी धार्मिक त्योहारों को आपसी सद्भाव और भाईचारे के साथ मनाएं। सागर में हमेशा सभी त्योहार शांति और गरिमामय ढंग से मना

.

अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय ने कहा कि आयोजनों में प्लास्टिक सामग्री का उपयोग करने से बचें। ईको फ्रेंडली सामग्री जैसे दोना, पत्तल आदि का उपयोग करें। जिला प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएंगी। जिसमें विद्युत आपूर्ति, स्ट्रीट लाइट, पेयजल, सड़क मरम्मत कार्य , यातायात व्यवस्था सहित नगर निगम द्वारा अन्य सभी व्यवस्थाएं भी कराई जाएंगी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उईके ने कहा कि धार्मिक त्योहार मनाते समय पुलिस का सहयोग करें और कानून व्यवस्था का ध्यान रखें। सभी धार्मिक संगठन अपने-अपने संगठनों, समितियों के अधिकारी, पदाधिकारी व सदस्यों के नाम मोबाइल नंबर संबंधित थाना प्रभारी को अवश्य उपलब्ध कराएं। सभी चल समारोह की वीडियो कैमरा के माध्यम से निगरानी की जाएगी। सभी आयोजन अपने वालेंटियर्स के माध्यम से भी आवश्यक व्यवस्थाएं और सहयोग से जिला प्रशासन के साथ नियमानुसार कार्य करें।

बैठक में नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री, संयुक्त कलेक्टर आरती यादव, डिप्टी कलेक्टर विजय डेहरिया, सिटी मजिस्ट्रेट जूही गर्ग, सागर एसडीएम अदिति यादव समेत समिति के सदस्य मौजूद थे।

#आयजन #म #पलसटक #समगर #क #उपयग #न #कर #शत #समत #क #बठक #म #क #अपल #चलसमरह #क #वडय #रकरडग #कर #नगरन #क #जएग #Sagar #News
#आयजन #म #पलसटक #समगर #क #उपयग #न #कर #शत #समत #क #बठक #म #क #अपल #चलसमरह #क #वडय #रकरडग #कर #नगरन #क #जएग #Sagar #News

Source link