नीति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रम में विदिशा ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। जनवरी 2024 में जिले को चौथा स्थान मिला है। इस उपलब्धि के लिए नीति आयोग ने 5 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की है।
.
कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस राशि का उपयोग विभिन्न विकास कार्यों में किया जाएगा। इसमें शिक्षा, पेयजल, स्वच्छता और आजीविका प्रमुख हैं। स्वास्थ्य विभाग पोषण और बाल विकास पर काम करेगा। कौशल विकास, विद्युतीकरण, सड़क और कृषि की बुनियादी सुविधाओं को भी बेहतर बनाया जाएगा।
‘शाला में पहला कदम’ अभियान
इसी दौरान ‘शाला में पहला कदम’ अभियान की घोषणा की गई। यह अभियान 1 अप्रैल से प्रारंभ होगा। जिले की 1,987 प्राथमिक शालाओं में करीब 20 हजार बच्चों का प्रवेश होगा। स्कूलों में रंग-रोगन कराया जाएगा। साफ-सफाई, शौचालय और पेयजल की व्यवस्था की जाएगी।
जन सहयोग से प्रवेश लेने वाले बच्चों को विशेष किट दी जाएगी। किट में स्कूल बैग, पेंसिल बॉक्स, पानी की बोतल और ड्राइंग कॉपी होंगी। प्रति किट की कीमत लगभग 300 रुपए है। प्रत्येक शाला में लगभग 15 बच्चों के प्रवेश की उम्मीद है। इस अभियान में जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और व्यापारी वर्ग सहयोग करेंगे।
शिक्षक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पीले चावल देकर बच्चों और उनके पालकों को आमंत्रित करेंगे। अभियान के प्रचार के लिए नुक्कड़ नाटक, रैली और दीवार लेखन का सहारा लिया जाएगा। स्थानीय स्तर पर संगोष्ठियों का आयोजन भी किया जाएगा।
#आककष #जल #करयकरम #वदश #क #मल #चथ #सथन #नत #आयग #न #दय #करड़ #क #परसकर #शकषसवसथय #पर #हग #खरच #Vidisha #News
#आककष #जल #करयकरम #वदश #क #मल #चथ #सथन #नत #आयग #न #दय #करड़ #क #परसकर #शकषसवसथय #पर #हग #खरच #Vidisha #News
Source link