0

नीमच में पिकअप और बाइक की टक्कर: बाइक सवार युवक अस्पताल में भर्ती, पिकअप चालक मौके से फरार – Neemuch News

नीमच-सिंगोली मार्ग पर सेमली चंद्रावत गांव के पास गुरुवार शाम 6 बजे एक सड़क हादसा हो गया। पिकअप वाहन और बाइक की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार युवक घायल हो गया।

.

घायल युवक की पहचान मंगेश जुझार भील के पुत्र के रूप में हुई है। वह उपरवाड़ा (जावरा) का रहने वाला है और वर्तमान में मोड़ी में रहता है। हादसे के समय वह सरवानिया महाराज से मोड़ी गांव जा रहा था।

राहगीरों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। एम्बुलेंस की टीम ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। वर्तमान में उसका इलाज जारी है। एम्बुलेंस के ईएमटी राहुल पाटीदार और पायलट अशोक मालवीय ने घटना की पुष्टि की है।

पिकअप चालक दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

#नमच #म #पकअप #और #बइक #क #टककर #बइक #सवर #यवक #असपतल #म #भरत #पकअप #चलक #मक #स #फरर #Neemuch #News
#नमच #म #पकअप #और #बइक #क #टककर #बइक #सवर #यवक #असपतल #म #भरत #पकअप #चलक #मक #स #फरर #Neemuch #News

Source link