0

गुना-शिवपुरी हाईवे पर एंबुलेंस को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर: ड्राइवर और महिला की मौत, मुंबई से बिहार जा रहे थे – Shivpuri News

गुना-शिवपुरी नेशनल हाईवे-46 पर गुरुवार शाम 6:30 बजे एक बड़ा हादसा हुआ। मुंबई से बिहार जा रही एंबुलेंस को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

.

हादसे में एंबुलेंस ड्राइवर राजू साहू और बिहार के छपरा की रहने वाली रानी देवी की मौके पर ही मौत हो गई। राजू साहू उड़ीसा का रहने वाला था। इस हादसे में मरीज परमेश्वर राम और उनका भतीजा विक्की कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।

मुंबई के अस्पताल में इलाज चल रहा था परमेश्वर राम का मुंबई के अस्पताल में इलाज चल रहा था। छुट्टी मिलने के बाद उन्हें एंबुलेंस से बिहार ले जाया जा रहा था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एंबुलेंस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

शिवपुरी जिला अस्पताल रेफर किया स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घायलों को पहले कोलारस स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए शिवपुरी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

लुकवासा चौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है। अज्ञात वाहन की तलाश जारी है। स्थानीय लोगों ने घायलों को दूसरी एंबुलेंस से अस्पताल भेजने में भी मदद की।

#गनशवपर #हईव #पर #एबलस #क #अजञत #वहन #न #मर #टककर #डरइवर #और #महल #क #मत #मबई #स #बहर #ज #रह #थ #Shivpuri #News
#गनशवपर #हईव #पर #एबलस #क #अजञत #वहन #न #मर #टककर #डरइवर #और #महल #क #मत #मबई #स #बहर #ज #रह #थ #Shivpuri #News

Source link