0

Explosions in Israel: इजरायल में बसों में धमाके, रेल सेवा भी बंद… आतंकी हमले की आशंका

ये विस्फोट ऐसे दिन हुए हैं, जब हमास द्वारा गाजा से चार बंधकों के शव लौटाने के बाद इजरायल में शोक का माहौल है। अधिकारियों के मुताबिक, इन बस विस्फोट से 2000 के दशक के फिलिस्तीनी विद्रोह के दौरान हुए बम विस्फोटों की याद ताजा हो गई है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Fri, 21 Feb 2025 09:29:45 AM (IST)

Updated Date: Fri, 21 Feb 2025 09:56:18 AM (IST)

Explosions in Israel: इजरायल में बसों में धमाके, रेल सेवा भी बंद… आतंकी हमले की आशंका
धमाके के बाद बस की जांच करते अधिकारी।

HighLights

  1. बैंजामिन नेतन्याहू ने बुलाई आपात बैठक
  2. पार्किंग में 3 खड़ी बसों में हुए बम धमाके
  3. हमास ने लौटए थे चार बंधकों के शव

एजेंसी, यरुशलम। इजरायल के बैट याम शहर में एक के बाद एक धमाके हुए। अच्छी बात यह है कि हमलों में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन बैंजामिन नेतन्याहू सरकार ने इसे आतंकी हमले मानते हुए जांच शुरू कर दी है।

इजरायली पुलिस ने कहा कि इन हमलों में कोई घायल नहीं हुआ। बसों में प्लांट किए गए विस्फोट में ब्लास्ट हुए। तीन बसों में ब्लास्ट हुए, दो में डिफ्यूज कर दिए गए।

naidunia_image

देशभर में बसों और ट्रेनों में तलाशी अभियान

  • अब तक की जानकारी के मुताबिक, पार्किंग में खड़ी तीन बसों पर सिलसिलेवार विस्फोटों से गुरुवार शाम को इजरायल दहल गया। अधिकारियों को संदेह है कि यह एक आतंकवादी हमला था।
  • पुलिस प्रवक्ता एएसआई अहरोनी ने चैनल 13 टीवी को बताया कि दो अन्य बसों में विस्फोटक पाए गए। पांचों बम एक जैसे थे और टाइमर से लैस थे। बम निरोधक दस्ते ने इन बमों को निष्क्रिय कर दिया।
  • इसके बाद देशभर में सर्च अभियान चलाया गया। शहर-शहर बम निरोधक इकाइयों ने बसों और ट्रेनों की तलाशी की। पुलिस तेल अवीव के बाहर स्थित शहर बैट यम में संदिग्धों की तलाश कर रही है।
  • पुलिस प्रवक्ता हैम सरग्रोफ़ ने इजरायल टीवी को बताया, “हमें यह निर्धारित करने की जरूरत है कि क्या एक ही संदिग्ध ने कई बसों में विस्फोटक रखे थे या कई संदिग्ध थे।

यह एक चमत्कार ही है कि किसी को चोट नहीं आई। बसें अपना रूट पूरा कर चुकी थी और पार्किंग स्थल में खड़ी थीं। – त्ज़विका ब्रॉट, बैट याम की मेयर

पुलिस ने कहा कि शिन बेट आंतरिक सुरक्षा एजेंसी जांच की जिम्मेदारी ले रही है। वहीं इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि वह अपने सैन्य सचिव से अपडेट प्राप्त कर रहे हैं और घटनाओं पर नजर रख रहे हैं।

https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fworld-explosions-in-israel-explosions-in-many-buses-in-israel-rail-service-also-stopped-fear-of-terrorist-attack-8380519
#Explosions #Israel #इजरयल #म #बस #म #धमक #रल #सव #भ #बद #आतक #हमल #क #आशक
https://www.naidunia.com/world-explosions-in-israel-explosions-in-many-buses-in-israel-rail-service-also-stopped-fear-of-terrorist-attack-8380519