0

हरदा के इंडस्ट्रीज एरिया में फैक्ट्री में लगी आग: शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा; फायर ब्रिगेड ने पाया काबू – Harda News

हरदा में शुक्रवार सुबह एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। महिला उद्यमी संगीता तिवारी की इस फैक्ट्री में खेती के वेस्ट मटेरियल से कोयला बनाया जाता है। फैक्ट्री के गोदाम में बड़ी मात्रा में भूसा संग्रहित था।

.

सुबह करीब 5 बजे कर्मचारियों को भूसे से धुआं उठता दिखाई दिया। कर्मचारियों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। टीम ने मशीनों की मदद से भूसे को फैलाकर आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड की इस त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया।

#हरद #क #इडसटरज #एरय #म #फकटर #म #लग #आग #शरट #सरकट #स #हआ #हदस #फयर #बरगड #न #पय #कब #Harda #News
#हरद #क #इडसटरज #एरय #म #फकटर #म #लग #आग #शरट #सरकट #स #हआ #हदस #फयर #बरगड #न #पय #कब #Harda #News

Source link