अशोकनगर में मिलन तिराहे पर ओवर ब्रिज के नीचे जूता पॉलिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे चलाए और पत्थर फेंके। घटना गुरुवार दोपहर की है, जिसका वीडियो शुक्रवार को सामने आया।
.
पहले पक्ष से भुजबल अहिरवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि वह अपने बेटे के साथ जूता पॉलिश कराने आए थे। इसी दौरान रामू अहिरवार, दुलीचंद अहिरवार और कन्हैया अहिरवार ने उनके साथ मारपीट कर दी।
दूसरे पक्ष से दुलीचंद अहिरवार ने भी थाने में शिकायत की। उन्होंने आरोप लगाया कि भुजबल और राकेश अहिरवार ने जूता पॉलिश के पैसों को लेकर उनके साथ मारपीट की। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
#अशकनगर #म #जत #पलश #करन #क #बत #पर #ववद #मलन #तरह #पर #द #पकष #म #जमकर #मरपट #दन #पर #FIR #Ashoknagar #News
#अशकनगर #म #जत #पलश #करन #क #बत #पर #ववद #मलन #तरह #पर #द #पकष #म #जमकर #मरपट #दन #पर #FIR #Ashoknagar #News
Source link