0

तीन कार्यपालन यंत्री, एक संभागीय प्रबंधक को नोटिस: चार एसडीओ और सब इंजीनियर घटिया निर्माण पर सस्पेंड, चार फर्म ब्लैकलिस्ट – Bhopal News

प्रदेश में घटिया सड़क निर्माण के मामले में 8 इंजीनियरों पर कार्रवाई करते हुए लोक निर्माण विभाग ने 4 फर्मों को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। यह कार्रवाई इसी माह सात चीफ इंजीनियरों के क्षेत्र में कराए गए औचक निरीक्षण की रिपोर्ट के आधार पर की गई है। तीन कार्यपा

.

लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने पीडब्ल्यूडी के निर्माण कार्यों में क्वालिटी इम्प्रूवमेंट के लिए औचक निरीक्षण की पहल की है। इसके अंतर्गत हर माह की 5 तारीख और 20 तारीख को सॉफ्टवेयर के माध्यम से रैंडम तरीके से चुनी गई टीमों द्वारा जिलों में जाकर निर्माण कार्यों और सामग्री के सैंपल लेने की व्यवस्था तय की गई है। विभाग के सातों परिक्षेत्रों के मुख्य अभियंता के सात दलों द्वारा सात जिलो में औचक इंस्पेक्शन किया गया। इसमें कुल 35 कार्यों को रैंडम आधार पर चेक किया गया।

इंस्पेक्शन वाले सबसे अधिक काम सड़क और पुल संबंधी

निरीक्षण के दौरान 35 कार्यों में से 14 कार्य पीडब्ल्यूडी के सड़क और पुल से संबंधित थे। जबकि 12 कार्य पीआईयू (परियोजना क्रियान्वयन इकाई), 6 कार्य एमपी रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन, एक काम म.प्र. भवन विकास निगम एवं 2 कार्य पीडब्ल्यूडी (एनएच) के शामिल किए गए। एक-एक जिले में मुख्य अभियंताओं की टीमों द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के बाद प्रबंध संचालक रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन भरत यादव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा बैठक की गई। सात जिलों के 35 निर्माण कार्यों की रिपोर्ट पेश कर सॉफ्टवेयर पर अपलोड कर पोर्टल पर प्रदर्शित किया गया।

इन कार्यपालन यंत्री को नोटिस, एसडीओ-सब इंजीनियर सस्पेंड

  • नर्मदापुरम जिले के बनवारी से तरोनकलां, सिमारा डापका मार्ग में पाई गई कमियों के कारण संजय रायकवार कार्यपालन यंत्री नर्मदापुरम को कारण बताओ नोटिस। अनुविभागीय अधिकारी आरपी शर्मा व उपयंत्री कैलाश गुर्दे को निलंबित किया गया। ठेकेदार मेसर्स बिंदल डेवलपर्स को ब्लैक लिस्ट में डालने मुख्य अभियंता को निर्देशित किया गया।
  • कटनी-बरही-इंदवार-ताला मार्ग परफार्मेस गांरटी के अंतर्गत ठेकेदार के द्वारा सम्पूर्ण मरम्मत कार्य नहीं करने के कारण शहडोल स्वर्णकार, संभागीय प्रबंधक म.प्र. सड़क विकास निगम की एक वेतन वृद्धि रोकने तथा ठेकेदार मेसर्स टीबीसीएल को ब्लैकलिस्ट किया गया है।
  • झाबुआ शासकीय महाविद्यालय पेटलावद में 6 अतिरिक्त अध्ययन कक्ष निर्माण कार्य में अनियमितता पर कार्यपालन यंत्री (भवन) अलसिंह भिड़े ​​​​​​ को कारण बताओ नोटिस एवं ठेकेदार मेसर्स वीनस कंस्ट्रक्शन राजगढ़ जिला धार को ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश दिए गए।
  • छतरपुर जिले में 250 सीटर कन्या छात्रावास के निर्माण कार्य में अनियमितताओं के कारण कार्यपालन यंत्री (भवन) छतरपुर केएस परस्ते ​​​​​​को कारण बताओ नोटिस एवं अनुविभागीय अधिकारी एसके पाण्डेय व उपयंत्री एमपी भटनागर को निलंबित तथा ठेकेदार मेसर्स आरके कंस्ट्रक्शन छतरपुर को ब्लैक लिस्ट किया गया है।

सात फरवरी को इनके विरुद्ध हुई थी कार्रवाई

  • इसके पहले सात फरवरी को पन्ना जिले में वन स्टाप सेंटर भवन के काम कमी के आधार पर उपयंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी हुआ था।
  • भोपाल जिले में भोपाल-देवास मार्ग में किमी 20, 23, 24 एवं 25 में कुछ स्थानों पर सरफेस में क्रैक एवं रफनेस पाई गई। मार्ग में डिवाईडर में पेंटिंग एवं साइन बोर्ड तथा शोल्डर मापदण्ड अनुसार नहीं पाए गए। इसके लिए ठेकेदार एवं संबंधित अधिकारियों को 7 दिन में सुधार कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया।
  • ग्वालियर जिले में पटेल का पुरा से गुरी बंजारों के पूरे मार्ग के निरीक्षण में ठेकेदार द्वारा सीआरएम एवं डब्ल्यूएम का कार्य मानक स्तर का नहीं किए जाने एवं कार्य में विलंब के कारण ठेकेदार मेसर्स कामतानाथ कंस्ट्रक्शन कंपनी मुरैना को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिए गए।

#तन #करयपलन #यतर #एक #सभगय #परबधक #क #नटस #चर #एसडओ #और #सब #इजनयर #घटय #नरमण #पर #ससपड #चर #फरम #बलकलसट #Bhopal #News
#तन #करयपलन #यतर #एक #सभगय #परबधक #क #नटस #चर #एसडओ #और #सब #इजनयर #घटय #नरमण #पर #ससपड #चर #फरम #बलकलसट #Bhopal #News

Source link