IND vs PAK: हारिस रऊफ का बड़बोलापन आया सामने, कहा – हमने दुबई में भारत को पिछले 2 – India TV Hindi
हारिस रऊफ
भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा, जिसका इंतजार दोनों टीमों के प्लेयर्स के साथ फैंस भी बेसब्री से कर रहे हैं। अब तक दोनों टीमों ने इस टूर्नामेंट में एक-एक मुकाबला खेला है, जिसमें भारतीय टीम ने जहां बांग्लादेश को 6 विकेट से मात दी तो वहीं पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
ऐसे में टीम इंडिया की नजरें जहां पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में पहुंचने की राह आसान करने पर होगी तो वहीं पाकिस्तानी टीम की कोशिश खुद को इस रेस में बनाए रखने पर होगी। इस मुकाबले से पहले ही बयानबाजी का दौर भी देखने को मिल रहा है, जिसमें पाकिस्तानी टीम के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का बयान सामने आया है, जिन्होंने भारत के खिलाफ मैच को लेकर अपनी टीम पर किसी तरह का दबाव ना होने की बात कही है। बता दें कि भारतीय टीम को इस मैदान पर साल 2021 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप और उसके बाद साल 2022 में एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा था।
हमने यहां पिछले 2 मुकाबलों में भारत को यहां पर मात दी है
हारिस रऊफ ने भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले पत्रकारों से बात करते हुए दिए अपने बयान में कहा कि हमने यहां पर खेले भारतीय टीम के खिलाफ पिछले 2 मुकाबलों में जीत हासिल की है, इससे हमारा आत्मविश्वास भी अच्छा रहने वाला है। हमारी कोशिश उसी प्रदर्शन को फिर से दोहराने पर होगी ताकि टीम इंडिया को मात दी जा सके। मैं उम्मीद करता हूं कि ये एक अच्छा मैच रहेगा। इसमें कोई संदेह नहीं है कि हमारा यहां पर रिकॉर्ड बेहतर है लेकिन पिच पर काफी कुछ निर्भर रहने वाला है, क्योंकि ये एक स्पिन ट्रैक हो सकता है। हम हालात देखने के बाद उसी तरह की योजना बनाने की कोशिश करेंगे।
अब हमारा ध्यान सिर्फ भारत के खिलाफ होने वाले मैच पर
पाकिस्तानी टीम को पहले ही मुकाबले में फखर जमान के रूप में एक बड़ा झटका लगा जो अनफिट होने की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए। वहीं इसपर हारिस रऊफ ने कहा कि टीम को फखर की कमी जरूर खलेगी लेकिन हमारे पास अब भी टीम में ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो मैच विनर साबित हो सकते हैं। हम सभी का ध्यान इस समय भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले पर है जिसमें हर खिलाड़ी को पता है कि वह इस मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन एक बड़ा हीरो भी बन सकता है।
ये भी पढ़ें
अगर भारत के खिलाफ भी मैच हारा पाकिस्तान, तो फिर इस तरह से मिल सकता है सेमीफाइनल का टिकट
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच में इस खिलाड़ी की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट, बताया कब तक करेंगे वापसी
Latest Cricket News
[full content]
Source link
#IND #PAK #हरस #रऊफ #क #बडबलपन #आय #समन #कह #हमन #दबई #म #भरत #क #पछल #India #Hindi