0

गिरनार तीर्थ यात्रा की तैयारी: दिल्ली से 23 मार्च को शुरू होगी पदयात्रा, इंदौर में बन रही रूपरेखा – Indore News

विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जैन 22 फरवरी को इंदौर में हैं। वे सिद्धक्षेत्र गिरनार की पदयात्रा के लिए जैन समाज से आह्वान करेंगे। यह यात्रा 23 मार्च को दिल्ली से शुरू होगी।

.

इंदौर में शनिवार को दोपहर 2 बजे अंजनी नगर स्थित चंदाप्रभु मांगलिक भवन में धर्म सभा का आयोजन किया गया है। इस सभा में मुनि आदित्य सागरजी महाराज ससंघ का सानिध्य मिलेगा। विश्व जैन संगठन के प्रचारक राजेश जैन दद्दू और नगर अध्यक्ष मंयक जैन ने बताया कि यह यात्रा सद्भावना और प्रभावना के लिए आयोजित की जा रही है। इसमें श्री नेमि भक्तों को जोड़ा जाएगा। यात्रा मार्ग में आने वाले विभिन्न शहरों से भी श्रद्धालु जुड़ेंगे। इंदौर के सभी मंदिरों, समाजजन और संस्थाओं के पदाधिकारियों से इस ऐतिहासिक तीर्थ संरक्षण यात्रा में शामिल होने का आग्रह किया जाएगा।

#गरनर #तरथ #यतर #क #तयर #दलल #स #मरच #क #शर #हग #पदयतर #इदर #म #बन #रह #रपरख #Indore #News
#गरनर #तरथ #यतर #क #तयर #दलल #स #मरच #क #शर #हग #पदयतर #इदर #म #बन #रह #रपरख #Indore #News

Source link