0

समय रैना-रणवीर अलाहबादिया के सपोर्ट में उतरे सायरस ब्रोचा: कहा- उन्हें क्रिमिनल की तरह ट्रीट नहीं करना चाहिए, कृति खरबंदा विवाद पर बोलने से इनकार किया

1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अश्लील टिप्पणी करने के मामले में फंसे समय रैना और रणवीर अलाहबादिया को अब सीनियर कॉमेडियन सायरस ब्रोचा का सपोर्ट मिला है। सायरस की मानें तो अगर लोगों को आपत्ति है तो शो को सेंसर कर देना चाहिए न कि कॉमेडियन्स को क्रिमिनल्स की तरह ट्रीट करना चाहिए। इसी दौरान चेतन भगत ने कहा कि एक्ट्रेस कृति खरबंदा नहीं चाहती कि उनसे इस विवाद पर कोई सवाल किया जाए।

सायरस ब्रोचा हाल ही में कृति खरबदां और चेतन भगत के साथ एबीपी न्यूज के एक प्रोग्राम का हिस्सा बने थे। इस दौरान चेतन भगत ने सायरस से इंडियाज गॉट लेटेंट से जुड़े विवाद पर बात की। जब सायरस ने देखा कि कृति खरबंदा काफी देर से शांत बैठी हैं, तो उन्होंने उनकी भी राय मांगी। इस पर चेतन भगत ने कहा कि कृति खरबंदा ने उन्हें बैक स्टेज ये साफ कहा था कि उनसे कुछ भी पूछा जाए, लेकिन समय रैना और रणवीर अलाहबादिया पर सवाल न किया जाए।

समय रैना-रणवीर अलाहबादिया के सपोर्ट में बोले सायरस

इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद पर सायरस ब्रोचा ने कहा, देखिए भारत में दो शब्द आम हैं, पहला परंपरा और दूसरा संस्कृति। ये परंपरा कहां से चालू होती है, किसकी संस्कृति क्या है, ये क्लियर नहीं है। मेरे ट्रेडिशन, आपके ट्रेडिशन, मेरी मोरालिटी आपकी मोरालिटी अलग हो सकती है। अगर आपको फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन चाहिए तो आपको दूसरों को भी इस बात की इजाजत देनी चाहिए कि वो खुद को एक्सप्रेस कर सकें। वो एक रोस्ट शो है। लोग ऐसे बात करते हैं। ये एक शो का कॉपी है और कई लोग ये जानते हैं।

आगे सायरस ने कहा, यहां कितने लोग इतने हैं जिन्होंने जिंदगी के एक मिनट पोर्न देखा है। चलो ऐसे पूछ लेते हैं कि वो लोग खड़े हो जाएं, जिन्होंने कभी पोर्न नहीं देखा। जब कोई भी शख्स खड़ा नहीं हुआ तो सायरस ने कहा, कोई एक खड़ा नहीं हुआ। ये भी तो गैरकानूनी है। हम किससे मजाक कर रहे हैं। ये नॉनसेंस है। मैं ये नहीं कह रहा कि शो को पसंद करो, लेकिन अगर पसंद नहीं है तो मत देखो। लेकिन मुझे नहीं लगता उन्हें क्रिमिनल की तरह ट्रीट करना चाहिए। इसके बाद उनके करियर रुक गए हैं। उसे बस सेंसर कर दो। दुनिया में भी इससे भी बड़े क्राइम हैं।

क्या है पूरा मामला?

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना का शो है, जिस पर विवाद हो रहा है। यह एपिसोड 8 फरवरी को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। इस शो में बोल्ड कॉमेडी कंटेंट होता है। इस शो के दुनियाभर में 73 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। इस शो में पेरेंट्स और महिलाओं को लेकर ऐसी बातें कही गईं, जिनका जिक्र दैनिक भास्कर यहां नहीं कर सकता है।

इंडियाज गॉट लेटेंट शो के दौरान विवादित टिप्पणी करते हुए रणवीर अलाहबादिया।

इंडियाज गॉट लेटेंट शो के दौरान विवादित टिप्पणी करते हुए रणवीर अलाहबादिया।

10 फरवरी को असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने भी इस मामले को लेकर राज्य में FIR की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि गुवाहाटी पुलिस ने कुछ यूट्यूबर्स और सोशल इन्फ्लुएंसर- आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्वा मखीजा, रणवीर अलाहबादिया, समय रैना और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है।

12 फरवरी को यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया और समय रैना के खिलाफ मुंबई में दो दिन में दूसरी FIR दर्ज की गई थी। यह कार्रवाई महाराष्ट्र पुलिस की साइबर ब्रांच ने की। रणवीर और समय के अलावा इस शो के उन 30 गेस्ट के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है, जिन्होंने पहले एपिसोड से अब तक के शो में हिस्सा लिया था।

रणवीर अलाहबादिया को कोर्ट से मिल चुकी है राहत

शो का हिस्सा रहीं राखी सावंत को समन किया गया है। वो 27 फरवरी को बयान दर्ज करवाएंगी। इससे पहले बीते सोमवार को अश्लील कमेंट मामले में रणवीर अलाहबादिया की अपील पर सुनवाई की। अदालत ने अलाहबादिया को गिरफ्तारी से राहत दे दी, लेकिन उन्हें जमकर फटकार भी लगाई। अदालत ने कहा था कि आपके कमेंट की भाषा विकृत और दिमाग गंदा है। इससे अभिभावक ही नहीं, बेटियां और बहनें भी शर्मसार हुईं। पूरी खबर पढ़ें..

Source link
#समय #रनरणवर #अलहबदय #क #सपरट #म #उतर #सयरस #बरच #कह #उनह #करमनल #क #तरह #टरट #नह #करन #चहए #कत #खरबद #ववद #पर #बलन #स #इनकर #कय
2025-02-23 08:04:31
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fcyrus-broacha-came-out-in-support-of-samay-raina-and-ranveer-allahabadia-134526379.html