0

छिंदवाड़ा के तापमान में आई गिरावट: न्यूनतम पारा 2 से 3 डिग्री तक गिरा, 2 दिन बाद तापमान में होगी बढ़ोतरी – Chhindwara News

मुरैना जिले में मौसम का मिजाज बदल गया है। रविवार को तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। प्रदेश में मौसम लगातार परिवर्तनशील बना हुआ है और तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से जिले में हल्के बादल छाए रहेंगे और मौसम शुष्

.

शनिवार की रात न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री तक गिर गया। फरवरी के आखिरी सप्ताह में मौसम में इसी तरह के बदलाव देखने को मिल सकते हैं। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 24 फरवरी से उत्तर-पश्चिम भारत और मध्य प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। फरवरी में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण ही प्रदेश के तापमान में यह उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है।

जिले के तापमान में लगातार बदलाव हो रहा है। शुक्रवार की रात का न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री से घटकर शनिवार को 13.0 डिग्री हो गया। दिन का तापमान भी 30.1 डिग्री से घटकर 28.2 डिग्री पर आ गया है।

मौसम विभाग के अनुसार पिछले दिनों तापमान में आई गिरावट के बाद एक बार फिर पारा बढ़ने की संभावना है। 26 फरवरी के बाद तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी, हालांकि बारिश की कोई संभावना नहीं है।

#छदवड #क #तपमन #म #आई #गरवट #नयनतम #पर #स #डगर #तक #गर #दन #बद #तपमन #म #हग #बढतर #Chhindwara #News
#छदवड #क #तपमन #म #आई #गरवट #नयनतम #पर #स #डगर #तक #गर #दन #बद #तपमन #म #हग #बढतर #Chhindwara #News

Source link