0

जबलपुर में कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन: नगर निगम के भ्रष्टाचार और झूठी घोषणाओं को जनता तक पहुंचाने निकाल रहे मटकी यात्रा – Jabalpur News

जबलपुर में कांग्रेस पार्षदों ने नगर निगम के खिलाफ अनोखा विरोध-प्रदर्शन किया। पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के गलौआ चौक पर दो विशालकाय मटके लेकर प्रदर्शन किया गया। मटकों पर निगम की झूठी घोषणाओं और भ्रष्टाचार से जुड़े पोस्टर लगाए गए। कांग्रेस पार्षदों का आरो

.

नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा ने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष ने जनता के साथ धोखा किया है। उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर अधिकारी अपनी जेबें भर रहे हैं। निगम की आर्थिक स्थिति खराब होने का कारण यही अनियमितताएं हैं।

कांग्रेस पार्षदों ने बताया कि महापौर जबलपुर को महानगर बनाने के झूठे वादे कर रहे हैं। वे इन मटकों को शहर की चारों विधानसभाओं में ले जाएंगे। इससे जनता को निगम की कथनी और करनी का अंतर समझ में आएगा। कांग्रेस का कहना है कि वे निगम में चल रहे भ्रष्टाचार को जनता के सामने लाना चाहते हैं।

#जबलपर #म #कगरस #क #अनख #परदरशन #नगर #नगम #क #भरषटचर #और #झठ #घषणओ #क #जनत #तक #पहचन #नकल #रह #मटक #यतर #Jabalpur #News
#जबलपर #म #कगरस #क #अनख #परदरशन #नगर #नगम #क #भरषटचर #और #झठ #घषणओ #क #जनत #तक #पहचन #नकल #रह #मटक #यतर #Jabalpur #News

Source link