टीकमगढ़ में कृषि उपज मंडी रोड पर मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने 4 साल के बच्चे को कुचल दिया। उसकी मौके पर मौत हो गई। बच्चा छतरपुर के बंसी सलैया गांव से बुआ-फूफा के साथ एक नर्सिंग होम में किसी को देखने आया था।
.
कोतवाली थाना प्रभारी पंकज शर्मा के अनुसार, बच्चे का नाम विकास यादव था। वह अपने फूफा उपेंद्र यादव के साथ मंडी रोड स्थित सुधा सेवालय नर्सिंग होम के बाहर खड़ा था, तभी हादसा हो गया।
स्थानीय लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़कर खूब पीटा। इसके बाद कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। बच्चे का पोस्टमॉर्टम जिला अस्पताल में किया जा रहा है।
कृषि उपज मंडी रोड पर कई कॉलोनियां, कोचिंग सेंटर और नर्सिंग होम हैं। इस रिहाइशी इलाके से रोजाना सैकड़ों ट्रक गुजरते हैं।
बायपास बनने के बाद भी शहर से निकल रहे ट्रक
कांग्रेस नेता संजय नायक ने बताया कि अनंतपुरा से मंडी रोड के लिए बायपास बन चुका है। फिर भी यहां से ट्रकों का आवागमन हो रहा है। दो महीने पहले इस मुद्दे पर कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन अभी तक भारी वाहनों को अनंतपुरा से डायवर्ट नहीं किया गया है।
चार साल के बच्चे का शव देखकर परिजन बिलख पड़े।
#टरक #न #सल #क #बचच #क #कचल #मत #लग #न #टरक #डरइवर #क #पट #पलस #क #सप #टकमगढ़ #कष #उपज #मड #क #पस #हदस #Tikamgarh #News
#टरक #न #सल #क #बचच #क #कचल #मत #लग #न #टरक #डरइवर #क #पट #पलस #क #सप #टकमगढ़ #कष #उपज #मड #क #पस #हदस #Tikamgarh #News
Source link