0

महाशिवरात्रि पर बालाघाट में निकली शोभायात्रा: 40 किलो के मुकुट पहनकर शिव-हनुमान बने भक्त, भगवान की झांकियां दिखी – Balaghat (Madhya Pradesh) News

बालाघाट में महाशिवरात्रि पर शाम को जय बजरंग सेवादल समिति का ‘रुद्र संग रुद्र अवतार’ कार्यक्रम हुआ। इसमें दो भक्तों ने भगवान शिव और हनुमान का रूप धारण किया। साधक आदित्य पिपरा और ओम चावलानी ने 40 दिनों का ब्रह्मचर्य व्रत रखा। इसके बाद उन्होंने 40 किलो

.

शोभायात्रा शाम 7:30 बजे पुराने श्रीराम मंदिर के पीछे बलभीम व्यायाम शाला से शुरू हुई। यात्रा राजघाट चौक, महावीर चौक, सुभाष चौक और नया सर्राफा होते हुए हनुमान चौक तक पहुंची। फिर सर्किट हाउस मार्ग से होकर गुजरी। रास्ते में जगह-जगह साधकों का पूजन किया गया।

शिवजी का 40 किलों का मुकुट धारण कर भक्त शोभायात्रा में शामिल हुआ।

शहर में बीते तीन सालों से हो रहा आयोजन

यह आयोजन पिछले तीन सालों से हो रहा है। पानीपत की तर्ज पर दशहरा पर्व में भी ऐसा ही आयोजन होता है, जिसमें साधक हनुमान का वेश धारण करते हैं। इस बार महाशिवरात्रि पर जय बजरंग सेवा समिति ने यह आयोजन किया।

शोभायात्रा में भगवान राम और हनुमान की सुंदर झांकी निकली।

शोभायात्रा में भगवान राम और हनुमान की सुंदर झांकी निकली।

भगवान की झाकियां भी निकली

शोभायात्रा में राम दरबार, शिव-पार्वती और राम-हनुमान की सजीव झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। बड़ी संख्या में युवाओं और शहरवासियों ने इस धार्मिक आयोजन में हिस्सा लिया और भगवान शिव व हनुमान का आशीर्वाद प्राप्त किया।

यात्रा में भगवना हनुमान जी झांकी भी निकली।

यात्रा में भगवना हनुमान जी झांकी भी निकली।

आयोजन से जुड़ी तस्वीरें देखिए-

#महशवरतर #पर #बलघट #म #नकल #शभयतर #कल #क #मकट #पहनकर #शवहनमन #बन #भकत #भगवन #क #झकय #दख #Balaghat #Madhya #Pradesh #News
#महशवरतर #पर #बलघट #म #नकल #शभयतर #कल #क #मकट #पहनकर #शवहनमन #बन #भकत #भगवन #क #झकय #दख #Balaghat #Madhya #Pradesh #News

Source link