0

नर्मदा में डूबे 3 किशोर, दो की मौत: एक को SDERF टीम ने बचाया, महाशिवरात्रि पर स्नान करने गए थे – Barwani News

खरगोन जिले के बलकवाड़ा थाना क्षेत्र में महाशिवरात्रि पर नर्मदा नदी में स्नान करते समय तीन किशोर डूब गए। इनमें से दो की मौत हो गई, जबकि एक को एसडीईआरफ की टीम ने बचा लिया।

.

घटना दोपहर करीब दो बजे कठोरा स्नान घाट के पास हुई। तीनों किशोर स्नान करते समय अचानक गहरे पानी में चले गए। मृतकों की पहचान बड़वानी जिले के ग्राम जरवाह निवासी गौरव मुकेश सौलकी (17) और सावन राजेंद्र राठौर (17) के रूप में हुई है।

सावन सिंह राठौड़।

एक किशोर को घायल अवस्था में ठिकरी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरे किशोर ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। एसडीईआरफ खरगोन की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीसरे किशोर को बचा लिया।

#नरमद #म #डब #कशर #द #क #मत #एक #क #SDERF #टम #न #बचय #महशवरतर #पर #सनन #करन #गए #थ #Barwani #News
#नरमद #म #डब #कशर #द #क #मत #एक #क #SDERF #टम #न #बचय #महशवरतर #पर #सनन #करन #गए #थ #Barwani #News

Source link